मुंबई, 30 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले से आहत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपना यूएसए शो रद्द कर दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अंकिता ने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में वह देश के साथ खड़ी हैं.
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, “सभी को हेलो, मैं भारी मन से यह शेयर करना चाहती हूं कि हम अपने अपकमिंग यूएसए शो को रद्द कर रहे हैं. पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले और देश के दर्द को देखते हुए मुझे लगता है कि यह समय टूर के लिए सही नहीं है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. एक भारतीय के रूप में मैं देश के साथ खड़ी हूं.”
उन्होंने आगे बताया, “टूर को स्थायी रूप से रद्द नहीं किया गया है, हम इसे बाद में तय करेंगे. मैं जल्द ही बेहतर समय के साथ आपसे मुलाकात करूंगी. आपके प्यार, समझ और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.”
अंकिता से पहले पहलगाम आतंकी हमले से आहत अरिजीत सिंह ने चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया. अरिजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसल होने की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, “हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.”
अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का टिकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, “सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी, तथा धनराशि ऑटोमेटिक वापस कर दी जाएगी.” इसके साथ ही शो से जुड़े किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा.
आतंकी हमले पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने दुख जताया और आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताईं. इस कड़ी में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इसे कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया. अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा.
दुख जाहिर करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा, ”घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है. ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए. शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए. हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए.”
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
केंद्र सरकार का जातिगत जनगणना कराने का फैसला विपक्ष की जीत : फहाद अहमद
पोप फ्रांसिस की विरासत सभी धर्मों को शांति और सद्भाव के लिए करेगी प्रेरित : संयुक्त राष्ट्र में भारत
IPL 2025, CSK vs PBKS : युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने बदल दिया मैच का रुख, यह ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
भोपाल हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म के मामलाः पोर्न साइट्स पर छात्राओं के वीडियो बेचने वाला था फरहान
बॉयफ्रेंड से कर रही थी प्यार भरी बातें, तभी आ गए पापा.' 8वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान 〥