New Delhi, 2 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया ने India को होबार्ट में जारी तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 187 रन का टारगेट दिया है. टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी गेंद पर ही ट्रेविस हेड (6) का विकेट गंवा बैठी थी. इसके बाद जोश इंगलिस (1) भी चलते बने.
मेजबान टीम ने 2.3 ओवरों में 14 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे. यहां से टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन जोड़े.
नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने मार्श (11) को कैच आउट कराया. इसके बाद मिचेल ओवन बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए. वरुण चक्रवर्ती दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके थे, लेकिन हैट्रिक पूरी नहीं कर सके.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8.3 ओवरों में 73 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से टिम डेविड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 27 गेंदों में 45 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला. टिम डेविड 38 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए.
यहां से स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ 39 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
स्टोइनिस 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शॉर्ट ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली.
India की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. एक विकेट शिवम दुबे के खाते में गया.
दोनों देशों के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता.
–
आरएसजी
You may also like

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी

DDA Vacancy 2025 Last Date: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 1700+ पदों पर सरकारी नौकरी, नजदीक आई लास्ट डेट

बिहार: वायरल वीडियो के बाद ललन सिंह पर मुक़दमा दर्ज, अनंत सिंह के लिए कर रहे थे प्रचार

UPI in Malaysia: यूपीआई के 'नवरत्न' पूरे... अब इस एशियाई देश में शुरू हुई सर्विस, भारतीय यात्री आसानी से कर सकेंगे पेमेंट




