गरियाबंद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Chhattisgarh के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर हो गए. इनमें केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य और वांछित नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है.
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दस नक्सली मार गिराए गए. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण की पुष्टि हुई है, जो लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है. यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इससे नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
You may also like
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'जटाधरा' का पार्टी सॉन्ग जल्द होगा रिलीज
छत्तीसगढ़: कटघोरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य स्वागत, समाज में एकता का दिया संदेश
पश्चिम बंगाल: ग्रामीण नैदानिक अवसंरचना को मजबूत करने की पहल, केंद्र ने जारी किया स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान
“पीएम मोदी करते हैं महिलाओं का सम्मान…” कंगना रनौत ने बताया राजनीति में आने का कारण
'सोल ऑफ हाल' मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के कट्स को कोर्ट में दी चुनौती, 'बिरयानी' सीन पर विवाद