बक्सर, 9 अप्रैल . बक्सर से भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के ताजा बयान ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए चौबे ने जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी.
चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ लंबे समय तक संयोजक की भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय राजनीति में उनका अनुभव काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा, “अगर उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो यह बिहार को जगजीवन राम के बाद एक और बड़ा सम्मान मिलेगा, जो राज्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है.”
इस बयान के जरिए जहां नीतीश कुमार के राजनीतिक कद को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है, वहीं इसे भाजपा की रणनीतिक चाल भी माना जा रहा है.
इससे पहले पप्पू यादव ने सवाल उठाया था कि क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस से अधिक क्यों लड़ती हैं और भाजपा से कम. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, “ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिन पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसे लोग धरा पर आते हैं और चले जाते हैं.”
जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से चौबे के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने भी वही बात दोहराई और कहा, “कई लोग होते हैं जो आते हैं और चले जाते हैं.”
अश्विनी चौबे के इस बयान को भाजपा के भीतर बदलती राजनीति और संभावित गठबंधन समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ बैठक भी की थी.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज हुए पस्त, पंजाब किंग्स ने जीता रोमांचक मुकाबला
यदि आप भी रखते हैं अपने नाखून बड़े तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें
तीन दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही
भुने हुए लहसुन के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ
पंजाब ने रचा इतिहास: IPL में सबसे छोटा स्कोर 111 रन डिफेंड कर कोलकाता को 16 रन से हराया