गयाजी, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Police की सख्ती बढ़ी है. इस बीच, गयाजी रेल Police ने Wednesday की देर रात एक ट्रेन से करीब दो किलोग्राम सोना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बरामद सोने की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है. Police के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गया स्टेशन पर ट्रेनों की नियमित जांच कर रही थी. देर रात जब हावड़ा–कालका मेल ट्रेन के एक कोच में टीम चेकिंग कर रही थी, तभी Police को एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में दिखाई दिया. Policeकर्मियों ने शक के आधार पर जब उसके बैग की तलाशी ली तब उसके बैग से सोने के बिस्कुट मिला.
गयाजी रेल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बरामद सोने का वजन करीब दो किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है. यात्री से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया गया कि आरोपी कोलकाता से सोना लेकर Kanpur जा रहा था.
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरिशंकर वर्मा के रूप में कई गयी है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में आयकर विभाग और GST इंटेलिजेंस टीम को भी सूचना दी गई है. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है.
बताया जा रहा है कि तस्कर बरामद सोने से सबंधित कागजात अब तक नहीं प्रस्तुत कर सका है. Police को संदेह है कि यह सोना तस्करी के जरिये ले जाया जा रहा था. Police अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद Police सतर्क और चौकन्नी हो गयी है. प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सड़कों पर भी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
सीएम योगी ने चढ़ाए प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प
हाई कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के आदेश में संशोधन से किया इनकार
आज ये राशियाँ पुराने मतभेद भुलाकर करेंगी नई शुरुआत रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, 2 मिनट के वीडियो राशिफल में जाने अपनी लव लाइफ का हाल
महेश भट्ट को पत्नी ने बालकनी में किया था बंद, बेटी पूजा भट्ट ने याद की डरावनी घटना, कहा- वो नशे में धुत आते थे
WiFi की स्लो स्पीड हो जाएगी फास्ट, इस दिशा में एंटीना घुमाने से दौड़े चले आएंगे सिग्नल