कोलकाता, 23 सितंबर . पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शारदीय नवरात्रि के बीच रात भर हुई तेज बारिश ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया है. कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे मेट्रो और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
Tuesday को कोलकाता मेट्रो रेलवे ने भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई स्टेशनों के बीच परिचालन निलंबित कर दी. जबकि, ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या री-शिड्यूल कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशन के बीच मध्य खंड में भारी जलभराव होने से शहीद खुदीराम से मेडन स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. दक्षिणेश्वर से मेडन स्टेशन तक सीमित (ट्रंकेटेड) सेवाएं चलाई जा रही हैं.
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पानी निकालने का काम तेजी से चल रहा है और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. सामान्य सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके अलावा, रेलवे की ओर से बताया गया कि हावड़ा और सियालदह यार्ड तथा कार शेड्स में भारी जलभराव हो गया है. चितपुर नॉर्थ केबिन और सियालदह यार्ड के विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी भर गया है. कई जगहों पर वाटर पंप लगाए गए हैं, लेकिन आसपास के इलाकों से पानी वापस बह रहा है, जिससे समस्या बढ़ रही है.
इससे सुबह के समय कुछ उपनगरीय ट्रेनें छोटे रूट पर चलाई गईं और इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है.
साथ ही, कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12363) को यार्ड और ट्रैक पर जलभराव के कारण रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही, हाजारदुआरी एक्सप्रेस कोलकाता (ट्रेन नंबर 13113) और सियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13177) को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है, जिनमें हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे India एक्सप्रेस, हावड़ा-गया वंदे India एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर वंदे India एक्सप्रेस शामिल हैं.
इस बीच, भारी बारिश के कारण कोलकाता में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना इकबालपुर थाना इलाके में हुई, जहां बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ था.
Tuesday सुबह करीब 5:15 बजे Police को सूचना मिली कि हुसैन शाह रोड (इकबालपुर थाना क्षेत्र) पर जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति किसी तरह करंट की चपेट में आ गया. उन्हें तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर सियालदह जसराम मीना ने बताया कि भारी बारिश के कारण सियालदह सेक्शन में ट्रेनों में देरी हो रही है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक परिवहन का उपयोग करें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर अपडेट चेक करें.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
दौसा से दिल दहला देने वाली खबर! जहरीले कीड़े के काटने से दो सगी बहनों की मौत, घर में मची चीख पुकार
GST दरों में राहत मिलते ही कार खरीदने के लिए टूट पड़े लोग! राजस्थान में पहले ही दिन बिकीं 1100 कारें, बिक्री में आई जबरदस्त तेजी
शादी से पहले पार्टनर के इस` बॉडी पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
इन 5 समस्याओं से दूर करता हैं यह खट्टा-मीठा इमली, जरुर जानें