New Delhi, 4 अक्टूबर . यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शांति समझौते पर हमास के रुख को सकारात्मक बताया है. उम्मीद जताई है कि अब युद्ध रोकना शायद संभव होगा.
वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा, “हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने और हालिया प्रस्ताव में शामिल होने की तत्परता उत्साहजनक है.” उन्होंने आगे कहा, “इस अवसर का लाभ उठाया जाना चाहिए. गाजा में तत्काल युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई संभव है.”
इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूरोप इसमें अपना पूरा सहयोग देगा. उन्होंने आगे लिखा, “यूरोप नागरिकों की पीड़ा को समाप्त करने तथा शांति के लिए एकमात्र व्यावहारिक समाधान, द्वि-राज्य समाधान को बढ़ावा देने के सभी प्रयासों का समर्थन करेगा.”
बता दें कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के समझौता प्रस्ताव पर हमास ने सहमति जताई है. अमेरिकी President ट्रंप ने Friday रात को धमकी दी थी. धमकी के 6 घंटे बाद हमास गाजा में सीजफायर के लिए तैयार हो गया. हमास ने Friday रात ऐलान किया कि वह ट्रंप के तय फॉर्मूले के मुताबिक सभी जिंदा बंधकों को रिहा करने और मृतकों (बंधकों) के शव लौटाने को तैयार है. साथ ही गाजा का प्रशासन छोड़ने को भी तैयार है.
साथ ही यह भी कहा कि President ट्रंप की इस हफ्ते पेश की गई 20 पॉइंट की पीस डील के कुछ हिस्सों पर बातचीत जरूरी है.
हमास के रिस्पॉन्स के बाद ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि हमास ने दिखा दिया है कि वह “स्थायी शांति के लिए तैयार” है और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी नेतन्याहू की Government पर डाल दी. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “इजरायल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें!”
“हम पहले से ही उन विवरणों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है. यह सिर्फ गाजा के बारे में नहीं है, यह मध्य पूर्व में लंबे समय से अपेक्षित शांति के बारे में है.”
नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि “President ट्रंप के दृष्टिकोण के अनुरूप, President और उनकी टीम के साथ पूर्ण सहयोग से इजरायल निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार युद्ध को समाप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा.”
–
केआर/
You may also like
IND vs PAK Toss Kaun Jita: टॉस जीतने के बाद भी पाकिस्तान ने मारी पैर पर कुल्हाड़ी, हार पक्की! इधर हरमनप्रीत कौर का मास्टर स्ट्रोक
बैल लेकर जा रहे व्यक्ति की ट्रक की टक्कर से मौत, जांच शुरु
ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
नए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास का अनोखा और हैरान करने वाला IPL करियर रिकॉर्ड
शनिवार शाम के ये 3 चमत्कारी टोटके` आजमाओ, जेबें भर जाएंगी पैसे से!