वाशिंगटन, 12 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को निर्देश दिया है कि वे सभी उपलब्ध धनराशि का उपयोग करके यह सुनिश्चित करें कि सैनिकों को 15 अक्टूबर को उनका वेतन मिल जाए. यह फैसला उस समय लिया गया है जब अमेरिका की संघीय Government शटडाउन जारी है.
ट्रंप ने कहा, “हमने इसके लिए जरूरी धनराशि का प्रबंध कर लिया है और रक्षा मंत्री हेगसेथ इसका उपयोग सैनिकों के वेतन भुगतान में करेंगे.”
अमेरिकी Government 1 अक्टूबर से शटडाउन में है, जो लगभग सात साल में पहली बार हुआ है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस वजह से 15 अक्टूबर को सैनिकों को अगला वेतन न मिलने का खतरा था.
Monday को ट्रंप ने संकेत दिया कि वे Government को फिर से शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स से बातचीत करने को तैयार हैं. सीनेट में एक और वित्तीय विधेयक पर वोटिंग हुई, लेकिन उससे गतिरोध नहीं टूटा.
रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स पर अवैध प्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी की मांग करने का आरोप लगाया है, जबकि डेमोक्रेट्स इसे झूठ बता रहे हैं. उनका कहना है कि वे सिर्फ अमेरिकी नागरिकों के लिए किए गए स्वास्थ्य बजट में कटौती को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिसे इसी साल पारित “बिग ब्यूटीफुल बिल” में लागू किया गया था.
शटडाउन होने से नेशनल पार्क सर्विस के लगभग दो-तिहाई कर्मचारी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं, जिससे कार्ल्सबैड कैवर्न्स नेशनल पार्क, एरिजोना के पेट्रीफाइड फॉरेस्ट नेशनल पार्क और न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क जैसे पर्यटक स्थल प्रभावित हुए हैं.
वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के संग्रहालयों और राष्ट्रीय चिड़ियाघर ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे 11 अक्टूबर तक जनता के लिए खुले रहेंगे.
यह सात साल में पहली बार अमेरिकी Government का शटडाउन है. पिछली बार ट्रंप के पहले कार्यकाल में Government 35 दिनों तक बंद रही थी, जो अब तक का सबसे लंबा शटडाउन था.
–
एएस/
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते` हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ` ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बना छक्कों का रिकॉर्ड
बिहार चुनाव : वैशाली सीट का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व, जातीय गणित अहम
जरनैल सिंह ढिल्लों: 1962 के एशियन गेम्स में डिफेंडर बना स्ट्राइकर, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल