लखनऊ,12 मई . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खत की बात को दोहराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने मांग की है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए.
सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए थे. सीजफायर जिस तरह से किया गया है, हमें बेहद दुख है. इसीलिए हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाए और भारतीय संसद का सत्र बुलाया जाए. सरकार बताए कि किन परिस्थितियों में सीजफायर करना पड़ा.
उन्होंने आगे कहा कि युद्ध जैसी स्थिति में, ऐसे महत्वपूर्ण समय में, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ हैं. भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं, उनकी बहादुरी, अनुशासन और समर्पण वाकई सराहनीय है. हमने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना का समर्थन किया है और करते रहेंगे. मैं उनके साहस और वीरता को नमन करता हूं और सेना आपसे जो भी कहे, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि अपना जज्बा जिंदा रखिए.
कांग्रेस नेताओं की ओर से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की फोटो पोस्ट करने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि कल मदर्स डे था. इंदिरा गांधी बहुत याद आईं. 1971 में अमेरिका ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन, इंदिरा गांधी नहीं रुकीं. जब तक उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े नहीं करा दिए और बांग्लादेश नहीं बना, 93 हजार सैनिकों का जब तक आत्मसमर्पण नहीं किया. भारत की सेना आगे बढ़ती रही और इंदिरा गांधी रुकी नहीं.
उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के बारे में जानकारी दिल्ली से नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलती है. भारत सरकार बताए कि यह अमेरिका की ओर से सूचना थी या फिर आदेश था. अगर अमेरिका मध्यस्थता कर सकता है तो उसने रूस और यूक्रेन के युद्ध में क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीजफायर की घोषणा हुई, हम इससे काफी दुखी हैं.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट