Next Story
Newszop

बिहार के बेतिया में विवाहिता की हत्या, पुलिस ने जमीन खोदकर शव किया बरामद

Send Push

बेतिया, 4 मई . बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को जमीन खोदकर एक महिला का शव बरामद किया. आरोप है कि विवाहिता की हत्या कर शव को बोरी में बांधकर जमीन खोदकर दफना दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मझरिया शेख गांव में एक महिला का जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी (26) के रूप में की गई.

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव की रहने वाली प्रमिला का विवाह छह साल पहले सनोज पासवान के साथ हुआ था. इस दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था. इनका एक पुत्र भी है.

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को तड़के प्रमिला के ससुराल वालों ने उसके मायके फोन कर सूचना दी थी कि वह दो दिनों से गायब है. इसके बाद मायके के लोग मझरिया शेख गांव पहुंचे. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जब इन लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस के आने की सूचना के बाद ससुराल पक्ष वाले फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने विवाहिता के जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो हत्या का खुलासा हो गया.

पुलिस ने मनोज पासवान की निशानदेही के बाद बोरी में बंधे शव को बरामद किया. पुलिस ने दो दिन पूर्व हत्या की आशंका व्यक्त की. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी. इस मामले की जांच की जा रही है और फरार लोगों की तलाश जारी है.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now