उदयपुर, 18 अगस्त (Kiran News)। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने भारत के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना को निदेशक मंडल से मंजूरी दिला दी है। यह अत्याधुनिक संयंत्र राजस्थान के भीलवाड़ा जिले स्थित रामपुरा आगुचा खदान में लगाया जाएगा। 10 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाले इस प्लांट पर 3,823 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इसे अगले 28 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
अपशिष्ट को बनाएंगे बहुमूल्य संसाधन
यह प्लांट पहले से संसाधित टेलिंग्स (खनन अवशेष) से जिंक और चांदी जैसी धातुएं निकालेगा, जिससे पारंपरिक गीले टेलिंग्स निपटान के प्रभाव को कम किया जा सकेगा। हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा के अनुसार, इस पहल से कंपनी के उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और सर्कुलर इकोनॉमी के विस्तार को बल मिलेगा। प्लांट की स्थापना वैश्विक विशेषज्ञों की साझेदारी में होगी, जिससे पुराने अपशिष्ट को उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप रिप्रोसेस किया जा सकेगा।
सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन इनिशिएटिव्स में बढ़त
कंपनी ने अपने सतत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है और जलवायु संरक्षण, जल बचाव और जैव विविधता पर विशेष जोर दिया है। हिन्दुस्तान जिंक को लगातार दूसरे वर्ष 2024 में S&P ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में दुनिया की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी का दर्जा मिला है। साथ ही, कम्पनी विज्ञान आधारित लक्ष्य पहल के तहत 1.5 डिग्री सेल्सियस संरेखित उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने वाली भारत की पहली मेटल एंड माइनिंग कंपनी भी बन चुकी है।
रिन्यूएबल एनर्जी और ईएसजी पर फोकस
2024 में कम्पनी ने एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक ‘इकोजेन’ लॉन्च किया, जो रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से उत्पादित किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक ने इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स (ICMM) में भारत के प्रथम सदस्य के रूप में शामिल होकर ईएसजी प्रथाओं को भी अपनाया है।
कंपनी का विस्तार और विकास
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय उदयपुर में है और यह राजस्थान एवं उत्तराखंड में जिंक, लेड और चांदी की खदानों व स्मेल्टर्स का संचालन करती है। कंपनी के विस्तार की योजनाओं में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे आने वाले 5-10 वर्षों में देश में जिंक की मांग को पूरा किया जाएगा।
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप