बीजिंग, 8 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 मई को रूस के मास्को व्नुकोवो हवाई अड्डे पर लिखित भाषण जारी किया.
शी चिनफिंग ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मैं रूस की राजकीय यात्रा के लिए आया हूं और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह में भाग लूंगा. मैं चीन सरकार और चीनी जनता से रूस सरकार और रूसी लोगों को स्नेहपूर्ण अभिवादन और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीन और रूस अच्छे पड़ोसी हैं, सच्चे मित्र हैं और अच्छे साझेदार हैं. दोनों देशों को बड़े पड़ोसी देशों के बीच मिलजुल कर रहने का सही तरीका मिला है. अच्छे पड़ोसी जैसे स्थायी मित्रता, व्यापक रणनीतिक सहयोग और आपसी लाभ वाला सहयोग व समान जीत नए युग में चीन-रूस रणनीतिक सहयोग भावना का मूल है. स्वतंत्र, परिपक्व और लचीले चीन-रूस संबंध न सिर्फ दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि विश्व रणनीतिक स्थिरता बनाए रखने और समान व व्यवस्थित बहुध्रुवीकरण बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इस साल विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है और संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ भी है. दुनिया में सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत है. इसके सामने दुनिया के मुख्य देश और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश होने के नाते चीन और रूस एक साथ द्वितीय विश्व युद्ध की विजय की रक्षा करेंगे, यूएन से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली व अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करेंगे और प्रभुत्वावाद व बल-राजनीति का दृढ़ विरोध करेंगे, ताकि सच्चे बहुपक्षवाद का कार्यान्वयन कर अधिक न्यायपूर्ण और उचित वैश्विक शासन प्रणाली का निर्माण बढ़ सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
अपनी लेस्बियन बेटी से बच्चा चाहती थी मां, जबरदस्ती लगा दिया स्पर्म इंजेक्शन, लेकिन… ˠ
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
कैसे पहचानें नकली दवाइयाँ: डॉक्टर के सुझाव
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में कर्ज में डूबा व्यक्ति, किडनी बेचने की स्थिति में
एक टैटू महिला को पड़ गया भारी, ऐसी जगह बनवाया कि अस्पताल में होना पड़ा भर्ती “ ˛