Next Story
Newszop

मुंबई शहर के सबसे बड़े तेल माफिया पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Send Push

मुंबई, 10 अप्रैल . मुंबई के गोवंडी इलाके में दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने शहर के सबसे बड़े ऑयल (तेल) माफिया सदरुद्दीन खान पर फायरिंग की. खान मुंबई ही नहीं बल्कि उसके आसपास के इलाके का सबसे बड़ा डीजल माफिया है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह हमला उस वक्त हुआ जब सदरुद्दीन अपनी लग्जरी कार में नवी मुंबई स्थित अपने घर जा रहा था और आगे की सीट पर बैठा था. हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग की. गोली लगने के बावजूद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सदरुद्दीन खान मुंबई और उसके आसपास के शहरों में समुद्री रास्तों से डीजल तस्करी के काम को बेहद संगठित तरीके से ऑपरेट करता है. उसे समंदर का सरताज कहा जाता है. सुरक्षा एजेंसियों की नाक के नीचे से लाखों लीटर डीजल की तस्करी करने में वह माहिर माना जाता है.

जानकारी के अनुसार, खान के तार अंडरवर्ल्ड से भी जुड़े हैं. पुलिस निजी रंजिश के एंगल की भी पड़ताल कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने साल 2014 में सदरुद्दीन खान को डीजल तस्करी के संगठित गिरोह चलाने के मामले में गिरफ्तार भी किया था.

वहीं को मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि सदरुद्दीन खान के तार मोहम्मद अली अबू बकर शेख से भी जुड़े हैं. साल 2010 में दक्षिण मुंबई में कुख्‍यात डीजल माफिया सैयद चांद मदार की हत्या की गई थी. इसी मामले में अबू बकर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, हालांकि सबूतों के अभाव में उसे जमानत मिल गई थी.

सदरुद्दीन खान को मोहम्मद अली अबू बकर का बिजनेस पार्टनर बताया जाता है. सदरुद्दीन खान पर उस समय फायरिंग हुई जब वह कार में नवी मुंबई में स्थित अपने घर जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह कार की अगली सीट पर बैठा था. दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने आकर नजदीक से फायरिंग की. गोली लगने के बावजूद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now