अगली ख़बर
Newszop

इतिहास के पन्नों में 02 अक्टूबर : गांधी और शास्त्री जयंती, अहिंसा का संदेश

Send Push

02 अक्टूबर एक ऐतिहासिक दिन है. इसी तिथि को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था. गांधीजी ने सत्य और अहिंसा को जीवन का आधार बनाया और भारत की आजादी की लड़ाई को जन आंदोलन में बदल दिया. उनका दर्शन आज भी दुनिया को शांति और न्याय का मार्ग दिखाता है.

लाल बहादुर शास्त्री अपनी सादगी, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय दिया गया उनका नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी देश की एकजुटता और आत्मनिर्भरता की पहचान है.

भारत में यह दिन गांधी जयंती के रूप में राष्ट्रीय पर्व है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मान्यता दी है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि शांति, सादगी और सहयोग ही स्थायी विकास और बेहतर समाज की नींव हैं.

महत्वपूर्ण घटना चक्र :

1492 – ब्रिटेन के किंग हेनरी सप्तम ने फ्रांस पर आक्रमण किया.

1924 – राष्ट्रसंघ को शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से लाया गया जेनेवा प्रस्ताव 1924 महासभा द्वारा स्वीकृत हुआ किंतु बाद में उसकी पुष्टि नहीं हुई.

1951 – श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने Indian जनसंघ की स्थापना की.

1952 – सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरूआत हुई.

1961 – बम्बई (अब मुंबई) में शिपिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया का गठन.

1971 – तत्कालीन President वी.वी. गिरि ने गांधी सदन के नाम से प्रसिद्ध बिड़ला हाउस देश को समर्पित किया. यहीं पर महात्मा गांधी की हत्या हुई थी.

1982 – तेहरान में बम विस्फोट से 60 मरे, 700 घायल.

1985 – दहेज निषेधाज्ञा संशोधन अधिनियम अस्तित्व में आया.

1988 – कोरिया के सिओल में 24वें ओलंपिक खेलों का समापन.

1988 – तमिलनाडु में मंडपम और पम्बन के बीच समुद्र के ऊपर सबसे लंबा पुल खुला.

2000 – रूस के President ब्लादिमीर पुतिन भारत की चार दिवसीय यात्रा दिल्ली पहुँचे.

2001 – 19 देशों के संगठन नाटो ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के लिए हरी झंडी दी.

2003 – हंगरी के प्रधानमंत्री पीटर मैडगेसे भारत की यात्रा पर आये.

2004 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कांगों में 5900 सैनिक भेजने का प्रस्ताव मंजूर किया.

2006 – दक्षिण अफ़्रीका ने परमाणु ईधन आपूर्ति मामले पर भारत को समर्थन देने का फैसला किया.

2007 – उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच दूसरी शिखर बैठक सम्पन्न हुई.

2012 – नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 20 छात्रों की हत्या की.

जन्म :

1997 – लवलीना बोरगोहेन – Indian मुक्केबाज़ खिलाडी हैं.

1985 – भव्या लाल – नासा में Indian मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक हैं.

1979 – हंगपन दादा – ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित Indian सेना के जांबाज सैनिक थे.

1967 – अर्देम पटापौटियन – अमेरिका के प्रसिद्ध आणविक जीव विज्ञानी, तंत्रिका वैज्ञानिक हैं.

1933 – शंकर शेष – हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक थे.

1974 – प्रीतम सिवाच – Indian महिला हॉकी टीम की पूर्व Captain

1869 – महात्मा गांधी – भारत के राष्ट्रपिता

1898 – प्रजापति मिश्र – Bihar के प्रमुख गाँधीवादी रचनात्मक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी

1904 – लालबहादुर शास्त्री – भारत के दूसरे प्रधानमंत्री

1942 – आशा पारेख – प्रसिद्ध फ़िल्म Actress

1924 – तपन सिन्हा – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक

1901 – गोकुल लाल असावा – देश की स्वतंत्रता के लिए योगदान करने वाले क्रांतिकारियों में से एक थे.

1900 – लीला नाग – प्रसिद्ध बंगाली पत्रकार और महिला क्रांतिकारी थीं.

1891 – विनायक पांडुरंग करमरकर – भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार थे.

निधन :

1906 – राजा रवि वर्मा – विख्यात चित्रकार

1964 – राजकुमारी अमृत कौर – भारत की एक प्रख्यात गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता

1975 – के. कामराज – भारत रत्न सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता, तमिलनाडु के Chief Minister

1982 – सी. डी. देशमुख, ब्रिटिश शासन के अधीन आई.सी.एस. अधिकारी और स्वतंत्रता के बाद भारत के तीसरे वित्त मंत्री

महत्वपूर्ण दिवस :

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस

वन्यजीव सप्ताह (02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर)

———————

/ आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें