New Delhi, 11 नवंबर . अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 6 है. इस अंक के स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जिन्हें प्रेम, सुंदरता, कला और संपत्ति का स्वामी माना जाता है. मूलांक 6 के जातकों पर ग्रह स्वामी का खास प्रभाव देखने को मिलता है.
मूलांक 6 वाले लोग आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. इनका चेहरा और व्यक्तित्व लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. ये लोग दूसरों के साथ बहुत अच्छे तरीके से पेश आते हैं और जहां भी जाते हैं, अपनी छाप छोड़ देते हैं.
मूलांक 6 वाले लोग कला प्रेमी होते हैं. इन्हें संगीत, चित्रकला, डिजाइनिंग या अभिनय जैसी चीजों में गहरी रुचि होती है. ये फैशन और सजने-संवरने के भी शौकीन होते हैं. अक्सर इनकी ड्रेसिंग सेंस बहुत बढ़िया होती है.
अब अगर बात पढ़ाई-लिखाई की करें, तो ये लोग मेहनती होते हैं, लेकिन कभी-कभी ध्यान भटक जाने के कारण पढ़ाई में थोड़ा पीछे रह जाते हैं. हालांकि, जहां कला या रचनात्मक सोच की बात आती है, वहां ये सबसे आगे निकल जाते हैं.
आर्थिक स्थिति की बात करें तो इनकी आमदनी अच्छी रहती है, लेकिन खर्च भी उसी हिसाब से ज्यादा होता है. ये अपने प्रयास से ही सफलता और धन प्राप्त करते हैं. कभी-कभी इन्हें पैसों से जुड़े विवादों या कानूनी मामलों का सामना भी करना पड़ सकता है.
रिश्तों में मूलांक 6 वाले बहुत दिलदार और भरोसेमंद होते हैं. भाई-बहनों या परिजनों के साथ कभी-कभी हल्के मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोस्ती निभाने में ये बेजोड़ होते हैं. इनकी मूलांक 2, 3, 6 और 9 वालों से खास बनती है.
प्रेम और विवाह के मामलों में ये बहुत आकर्षक और भावुक स्वभाव के होते हैं. इनमें विपरीत लिंग को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है. ये जल्दी घुल-मिल जाने वाले और प्रेम में सच्चे होते हैं, लेकिन कई बार इन्हें दिल टूटने का दर्द भी झेलना पड़ता है. फिर भी इनका गृहस्थ जीवन सामान्यतः सुखी रहता है.
काम की बात करें तो मूलांक 6 वाले लोगों के लिए कला, फिल्म, फैशन, होटल, खान-पान, आभूषण और कपड़ों से जुड़े काम बहुत अच्छे माने जाते हैं. हालांकि, ये जहां भी जाते हैं, वहां अपने आकर्षण और मेहनत से सफलता हासिल कर ही लेते हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

दशाश्वमेध घाट पर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये नागरिकों के नाम दीपदान

अमेरिका में एयरोस्पेस इंजीनियर बनना है, डिग्री लेकर कहां मिलेगी सबसे जल्दी जॉब? देखें टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

कोषागार घोटाले के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव: 9 नए सचिवों की नियुक्ति




