लातूर, 25 अगस्त . महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. वाढवणा थाना क्षेत्र के शेलगाव के पास नहर किनारे एक लावारिस सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस सनसनीखेज मामले ने पुलिस और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या की गई.
Monday की शाम को वाढवणा पुलिस को सूचना मिली कि शेलगाव से वाढवणा की ओर जाने वाली नहर के किनारे एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इस सूटकेस को देखकर तुरंत पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही वाढवणा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने सूटकेस को खोला तो सभी के होश उड़ गए. सूटकेस के अंदर एक 15 से 25 साल की अज्ञात युवती का शव था. शव को देखकर साफ था कि मामला गंभीर है. युवती के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई.
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच शुरू की. मौके पर मौजूद हर सबूत को बारीकी से जांचा गया. पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित अपराध हो सकता है. सूटकेस में शव को छिपाकर नहर किनारे फेंकने की कोशिश से लगता है कि अपराधी अपनी पहचान छिपाना चाहता था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सके. साथ ही, युवती की पहचान के लिए पुलिस ने तमाम प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पुलिस ने पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस घटना ने पूरे लातूर में सनसनी फैला दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
लातूर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
तीन साल पहले की थी लव मैरिज फिर हुई तीसरे की एंट्रीˈ और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज
छत्तीसगढ़ में निकली 5000 शिक्षकों की भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
Election Commission On Bihar SIR: बिहार एसआईआर पर चुनाव आयोग ने दी बड़ी जानकारी, कहा- ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल लोगों में से…
ये है दुनिया का एकमात्र मुस्लिम बहुल देश जहां हर घर मेंˈ पढ़ी जाती है रामायण! नाम सुनकर चौंक जाओगे
बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप : पहले ही दौर में हारे लक्ष्य सेन, विश्व नंबर-1 शी यू ची से मिली हार