बीजिंग, 11 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 10 नवंबर को अलसेन ड्रामने औटारा को संदेश भेजकर उन्हें एक बार फिर कोटे डी आइवर का President निर्वाचित होने पर बधाई दी.
शी ने कहा कि चीन और कोटे डी आइवर आधुनिकीकरण के रास्ते पर हमसफर और अच्छे दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग की भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और जन मित्रता दिन-ब-दिन गहरी हो रही है. वर्तमान विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है. वैश्विक दक्षिण मजबूत होता जा रहा है. मैं दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और आपके साथ समान कोशिश कर रणनीतिक साझेदारी गहराने और वैश्विक दक्षिण की एकता व सहयोग बढ़ाने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

ये भविष्यवाणी टलेगीˈ नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार

किडनी स्टोन कोˈ जड़ से तोड़ने वाले 8 फूड्स और 5 ज़हर जैसे खाने, जिन्हें आज ही छोड़ दें

सिर्फ़ 50 पैसेˈ का चुना लाखों रुपए की दवाइयों पर भारी साबित होने वाला आयुर्वेदिक उपाय!

सिवनीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्यातिथ्य में पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मर्दों की यौनˈ शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूर करता है ये बीमारियां.




