कोलकाता, 17 अप्रैल . मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान बेघर हुए पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों की आपबीती सुनी.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक पीड़ित शख्स ने से बातचीत में बताया कि राज्यपाल कल (शुक्रवार) हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे.
एक अन्य महिला ने बताया कि राज्यपाल से आज हम मिले और उन्होंने कल प्रभावित क्षेत्र में जाने की बात कही है.
इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुर्शिदाबाद के पीड़ित खासकर महिलाएं मुझसे मिलने आईं. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानियां सुनाईं, जो बहुत ही दुखद थीं. मैं खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जाऊंगा. इसके बाद ही मैं भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय ले सकूंगा . मेरा दृष्टिकोण पूरी तरह निष्पक्ष होगा. अब केंद्रीय बलों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है.”
वहीं, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हमने राज्यपाल से मिलकर कुछ खास मांगें रखीं. पहली मांग क्षतिग्रस्त घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण की है, जिसे मुख्यमंत्री ने पहले ही स्वीकार कर लिया है. हमने ये मांगें राज्य के डीजीपी के समक्ष भी रखी हैं.”
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, “राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी मांगों पर ध्यान देंगे और उचित प्राधिकारी से इस पर चर्चा करेंगे. राज्यपाल ने पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री को जमीनी स्तर की स्थिति से अवगत करा दिया है. उन्होंने राजभवन में एक शांति कक्ष भी खोला है.”
बता दें कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर जिले के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा मामले में अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'