Next Story
Newszop

137वां चीन आयात-निर्यात मेला शुरू

Send Push

बीजिंग, 15 अप्रैल . 137वां चीन आयात-निर्यात मेला (कैंटन फेयर) मंगलवार को शुरू हुआ. मेले में लगभग 31,000 प्रदर्शक हैं, जिनमें से निर्यात प्रदर्शकों की संख्या पहली बार 30,000 से अधिक हो गई तथा 2 लाख से अधिक विदेशी क्रेता पूर्व-पंजीकृत हैं.

137वां कैंटन फेयर 15 अप्रैल से 5 मई तक चीन के क्वांगतोंग प्रांत के क्वांगचो में आयोजित हो रहा है और 13 अप्रैल तक 215 देशों और क्षेत्रों से 2 लाख से अधिक विदेशी खरीदारों ने इस कैंटन फेयर के लिए पूर्व-पंजीकरण करा लिया है.

चीन विदेश व्यापार केंद्र के उप निदेशक चांग सिहोंग ने कहा, “विदेशी खरीदारों द्वारा पूर्व-पंजीकरण की संख्या, होटल बुकिंग और उड़ान बुकिंग जैसे आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 137वें कैंटन मेले में भाग लेने वाले विदेशी खरीदारों की संख्या में स्थिर मात्रा और बेहतर गुणवत्ता का रुझान जारी रहेगा.”

वहीं, ब्राजील के गोआस राज्य के उद्योग महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि कैंटन फेयर वैश्विक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरक शक्ति रहा है. यहां हम प्रमुख वैश्विक विकास प्रवृत्तियों, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और समाधानों के बारे में जानेंगे और उनसे परिचित होंगे, जो औद्योगिक विकास को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दे सकते हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now