गांधीनगर, 8 अगस्त . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Friday को Ahmedabad के दक्षिण जोन के लांभा वार्ड मंच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर विकसित किए गए अर्बन फॉरेस्ट पार्क का लोकार्पण किया. इस अवसर पर Chief Minister ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
लांभा वार्ड में तैयार किया गया यह अर्बन फॉरेस्ट 4464 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. इस गार्डन को 55 लाख रुपए की लागत से विकसित किया गया है.
इस अर्बन फॉरेस्ट में मियावाकी पद्धति से साग, खेर, बांस, सीसम और अर्जुन जैसे लगभग 8,000 देशी पेड़ लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, यहां 250 मीटर लंबाई का वॉक-वे भी तैयार किया गया है.
अर्बन फॉरेस्ट पार्क के लोकार्पण अवसर पर Ahmedabad की महापौर प्रतिभा जैन, मनपा आयुक्त बंछानिधी पाणि, शहर के विधायक, पार्षद और महानगर पालिका के पदाधिकारी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में Ahmedabad महानगर पालिका ने Ahmedabad शहर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के संकल्प को पूरा किया है. अब, क्लीन सिटी Ahmedabad को ग्रीन सिटी बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए महानगर पालिका ने Chief Minister के दिशा-निर्देश में 40 लाख पेड़ लगाने के लिए मिशन फोर मिलियन ट्रीज 2025 अभियान शुरू किया है.
मिशन फोर मिलियन ट्रीज 2025 के अंतर्गत पूरे शहर में कुल 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 7 अगस्त, 2025 तक कुल 27,11,443 पौधे रोपे जा चुके हैं.
इस प्रकार, Ahmedabad महानगर पालिका ने 40 लाख पौधे रोपने के लक्ष्य के सापेक्ष 66.77 फीसदी पौधरोपण की उपलब्धि हासिल कर ली है. आगामी समय में शेष पौधे रोपने का काम भी तेजी से पूरा किया जाएगा.
Ahmedabad महानगर पालिका ने शहर में मियावाकी पद्धति और शहर के भूखंडों पर सघन वृक्षारोपण के माध्यम से अब तक 198 भूखंडों में ऑक्सीजन पार्क/अर्बन फॉरेस्ट तैयार किए हैं.
Ahmedabad के विभिन्न जोनों में कुल 198 ऑक्सीजन पार्क/अर्बन फॉरेस्ट विकसित किए गए हैं, इनमें पूर्व जोन में 58, पश्चिम जोन में 30, उत्तर जोन में 29, दक्षिण जोन में 18, उत्तर-पश्चिम जोन में 32 और दक्षिण-पश्चिम जोन में 31 पार्क शामिल हैं.
इसके अलावा, महानगर में कुल 310 सार्वजनिक उद्यान हैं, इनमें मध्य जोन में 19, पूर्व जोन में 30, पश्चिम जोन में 82, उत्तर जोन में 40, दक्षिण जोन में 40, उत्तर पश्चिम जोन में 68 और दक्षिण-पश्चिम जोन में 31 उद्यान हैं. Ahmedabad महानगर पालिका के उद्यान विभाग ने पिछले 6 वर्षों में कुल 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं.
पिछले 6 वर्षों में लगाए गए पौधों की बात करें, तो वर्ष 2019-20 में कुल 11,58,387 पौधरोपण, 2020-21 में कुल 10,13,856, वर्ष 2021-22 में 12,82,014, वर्ष 2022-23 में 20,75,431, वर्ष 2023-24 में 20,06,190 और वर्ष 2024-25 में 30,13,151 पौधे लगाए गए हैं.
–
एसके/जीकेटी
The post अहमदाबाद : सीएम भूपेंद्र पटेल ने अर्बन फॉरेस्ट पार्क का किया लोकार्पण appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे