फिरोजाबाद, 14 मई . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बैटरी शोरूम से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर के नगला पान सहाय में 28 फरवरी 2025 को चोरी की एक घटना हुई थी, जिसमें बैटरी रिक्शा के शोरूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी.
उन्होंने बताया कि घटना के क्रम में आगरा के रहने वाले अतुल का नाम प्रकाश में आया था. सूचना मिली कि वह नगला पान सहाय इलाके में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी. सामने पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और चोरी के 4,650 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्त से पूछताछ हो रही है. इसके आगे की जो भी कार्रवाई है, वह की जाएगी. घटना 28 फरवरी 2025 की है. सत्यपाल सिंह के बैटरी शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी चुराई थी. मामले में एसएसपी ने दो पुलिस टीमों का गठन किया. मुखबिर से सूचना मिली कि अतुल कुमार नगला पान सहाय में छिपा है. पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध दिखा. रोकने पर वह भागने लगा और बाइक फिसल गई. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.
–
विकेटी/एएस
You may also like
KKR के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Celebrity Endorsement : श्रद्धा कपूर बनीं यूरेका फोर्ब्स की नई ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने जताया भरोसा
SM Trends: 14 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Recipe- घर पर नाश्ते में बनाएं एग अप्पम, स्वाद सबको आएगा पसंद
आज रात ठीक 12 बजे से संकट मोचन की कृपा से इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन