चंडीगढ़, 18 अक्टूबर . Haryana के चंडीगढ़ में दीपावली पर्व के आगमन के साथ ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. त्यौहार के उत्साह में डूबे लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिससे शहर का माहौल पूरी तरह से जगमगा उठा है.
चंडीगढ़ का मशहूर इलेक्ट्रॉनिक बाजार सेक्टर-18 इस बार दीपावली की खरीदारी का मुख्य केंद्र बन गया है. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार को रंग-बिरंगी लाइटों, नए-नए सजावटी सामानों और आकर्षक वैरायटी से भर दिया है. लोग इन सजावटी और लाइटिंग के सामान को भारी उत्साह के साथ खरीद रहे हैं.
बाजार में इस बार दीपावली के लिए विशेष सजावटी सामान की काफी वैरायटी देखी जा रही है. पारंपरिक मिट्टी के दीयों से लेकर आधुनिक लाइटिंग और घर सजाने के सुंदर उत्पाद भी बड़ी मात्रा में बिक रहे हैं. Friday शाम से ही बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिल रही है. लोग घर को सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइटें खरीद रहे हैं.
स्थानीय दुकानदारों ने से बात करते हुए कहा कि इस साल दीपावली का व्यापार काफी अच्छा चल रहा है. ग्राहकों की बढ़ती भीड़ और उत्साह से वे बेहद खुश हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा और नए-नए तरह के सजावटी सामान आए हैं. बच्चों के खेलने के लिए भी नए सामान लाए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.
खरीददारों ने से बात करते हुए कहा कि हम लोग घर में सजावट के लिए सामान लेने आए हैं. बाजार में काफी भीड़ है, पिछले साल के मुकाबले इस बार नई तरह की लाइटें देखने को मिल रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजार में भी ज्यादा सजावट हुई है. महिलाओं की सुरक्षा का प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है. बाजार में भी महिला Policeकर्मी घूम रही हैं, जिससे कोई घटना न हो सके, जिसकी वजह से वे जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस पर्व ने बाजारों में एक नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
आलिया भट्ट से सोहा अली खान तक, प्री-दीपावली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों ने जमाया रंग
निफ्टी में ब्रेकआउट के बाद बाजार में शानदार तेजी, लेकिन VIX में उछाल से बढ़ा जोखिम; जानें ट्रेडर्स के लिए क्यों यह हफ्ता कितना चुनौतीभरा?
सनी देओल ने बर्थडे पर किया नई फिल्म 'गबरू' का ऐलान, मोशन पोस्टर देख नाच उठे फैंस, बोले- धमाल मचा दो पाजी
'सीक्रेट सुपरस्टार' को 8 साल पूरे, जी स्टूडियो ने खास अंदाज में दी बधाई
जिलाधिकारी ने त्योहार को लेकर सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश