मुंबई, 6 अप्रैल . गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व पर जोर दिया है. यह बयान गोविंदा से अलग होने की कई अटकलों के बाद आया है.
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर के साथ विशेष बातचीत में सुनीता आहूजा ने नई शुरुआत, अपने बच्चों के करियर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की है कि इस साल उन्हें खूब काम करने का मौका मिले और वह पूरी तरह से स्वतंत्र हो जाएं, क्योंकि उनके दोनों बच्चे- टीना और यशवर्धन बड़े हो गए हैं.
सुनीता ने बताया, “मैंने इस नवरात्रि माता रानी से काम, नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है.”
उन्होंने कहा कि खुद काम करके अपने लिए पैसा कमाना आपको एक अलग एहसास की अनुभूति देता है.
ने पहले बताया था कि लोकप्रिय रियलिटी शो ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के अगले सीजन के लिए सुनीता से बातचीत की जा रही है.
सूत्रों का दावा है, “हमने सुना है कि सुनीता आहूजा को ‘द फैबुलस हाउसवाइव्स’ के आगामी सीजन के लिए चुना जा रहा है. वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें दर्शकों ने सच में पसंद किया है और उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि, अभी भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
इस साल मार्च में सुनीता आहूजा अपने पति गोविंदा से अलग होने की अटकलों के कारण चर्चा में थीं. हालांकि, गोविंदा के मैनेजर ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया.
से खास बातचीत में उन्होंने बताया, “फिलहाल, यह खबर हर जगह फैल रही है. इसलिए, हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने कोर्ट में एक कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है.”
गोविंदा और सुनीता मार्च 1987 में विवाह बंधन में बंधे. दंपत्ति के दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा! टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ⁃⁃
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ⁃⁃
रात को रोते हुए घर पहुंची युवती, हालत देख चौंक गए परिजन, साइन लैंग्वेज में बताई दरिंदगी की कहानी
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, चौंकाने वाला राज खुला
राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! फ्यूल सरचार्ज घटा, अब हर महीने इतना कम आएगा बिजली बिल