भागलपुर, 22 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना है. इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को उन्नत यात्री सुविधाओं और क्षेत्रीय वास्तुकला एकीकरण के साथ आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदलना है.
इन स्टेशनों में बिहार के भी पीरपैंती और थावे स्टेशन शामिल हैं. इस मौके पर पीरपैंती रेलवे स्टेशन का नजारा बदल गया है. पीरपैंती पहुंचे मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार ने बताया कि जब हम किसी चीज में निवेश करते हैं तो उसका लाभ केवल उसी जगह तक सीमित नहीं रहता है. उसका लाभ ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन का लाभ केवल रेलवे स्टेशन तक सीमित नहीं रहेगा, इससे आसपास की अर्थव्यवस्था को बहुत बढ़ावा मिलेगा. यहां जो लोग आकर्षित होकर आएंगे, उससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां कई नई दुकानें भी खुलेंगी. लोग उनमें भी अपना व्यवसाय शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ रेलवे के लिए नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए है और इसी को ‘मल्टीप्लायर इफेक्ट’ कहा जाता है. इधर, विधायक ललन पासवान ने कहा कि पीरपैंती के लोगों ने जितना सोचा नहीं था, उससे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसे पीरपैंती की आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. यह ऐतिहासिक दिन है. अब यहां कि कनेक्टिविटी भी बढ़ गई है. आज पीरपैंती के लोग पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सपना देखते हैं, कार्य को तय करते हैं. पीएम को विजन को पूरा करने का काम रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी करते हैं.
विधायक पवन यादव कहते हैं कि आज उत्साह का माहौल है. आज देश में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ. यह कर्ण की धरती है और विकास को लेकर लगातार काम हो रहे हैं. बिहार का पूर्वी क्षेत्र भी पीरपैंती से ही शुरू होता है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
कैसे एक महीने में 1,00,000 रुपये का SIP बना सकता है करोड़ों का फंड
Travel Tips: पत्नी को जन्मदिन की पार्टी देने के लिए आप चुन लें Trishla Farmhouse, यादगार बनेगा दिन
द ओल्ड कंट्री बंपकिन: एपिसोड 8 की रिलीज़ डेट और कहानी की झलक
Big update on PAN-Aadhaar link: अगर एनरोलमेंट ID से बनवाया था पैन, तो ये खबर आपके लिए है!
Amrit Bharat Station : अब ट्रेन का सफर होगा और भी मज़ेदार, स्टेशनों पर मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं!