विशाखापत्तनम, 9 अक्टूबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने विशाखापत्तनम में Friday को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. मंधाना ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंधाना ने 33 गेंदों पर 23 रन बनाए. इस दौरान 11वां रन बनाते ही वह एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं. मंधाना ने इस साल 17 वनडे मैचों की 17 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 982 रन बनाए हैं.
पूर्व का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ब्लेंडा क्लार्क के नाम था. क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट 2022 में 882 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
मंधाना के पास एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे अधिक रन बनाने का मौका है, और ये उपलब्धि वो इसी विश्व कप में हासिल कर सकती हैं.
हालांकि मंधाना का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में वह प्रचंड फॉर्म में थी और कई शतकीय पारियां खेली थी, लेकिन विश्व कप में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है. इस मैच में जब वह 23 रन पर खेल रही थी, तो ऐसा लग रहा था कि वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही हैं. लेकिन, उनका खराब फॉर्म जारी रहा और अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर वह बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं. मंधाना विश्व कप के तीन मैचों में 8, 23, और 23 रन बना सकीं. उनकी असफलता भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर कर रही है और परेशानी बढ़ा रही है. टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम को अच्छा करना है, तो मंधाना को फॉर्म में वापस लौटना होगा.
–
पीएके
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध