मेरठ, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में Friday देर रात Police और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजम्मिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह मुठभेड़ काली नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
Police के अनुसार टीम रात में इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया. युवक ने Police पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.
जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजम्मिल निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है.
Police ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. जांच में मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया.
Police रिकॉर्ड के मुताबिक, मुजम्मिल थाना भावनपुर क्षेत्र में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था. उस पर Police ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वह पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है.
एसपी देहात आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद Police ने कार्रवाई की थी. पकड़ा गया अपराधी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. Police ने बरामद हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार था और इसकी तलाश की जा रही है. ये इतना शातिर है कि बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.
इसके ऊपर कई थानों में हत्या, लूट सहित कई केस दर्ज हैं. इससे पूछताछ के आधार पर Police इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करेगी.
–
एसएके/वीसी
You may also like

Bihar Election 2025: हाई-प्रोफाइल रैली Vs देसी डुबकी: बिहार चुनाव में पीएम मोदी और राहुल का अलग-अलग अंदाज

रामभद्राचार्य के बयान का संतों का समर्थन, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील

आमिर खान की गजनी: भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म का सफर

सुहागरातˈ मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज﹒

AUS vs IND 2025: भारत ने होबार्ट में 5 विकेट से जीत के साथ स्थापित किया नया कीर्तिमान, पढ़ें बड़ी खबर




