मालदा, 15 अप्रैल . बंगाली नववर्ष (पोइला बैशाख) के अवसर पर मंगलवार सुबह इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. वार्ड कमेटी की ओर से आयोजित रंगारंग प्रभात फेरी के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया. सुबह साढ़े सात बजे सिंगाटोला इलाके से शुरू हुई यह फेरी वार्ड के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए वापस सिंगाटोला में समाप्त हुई.
प्रभात फेरी में इंग्लिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी, उपाध्यक्ष सुमला अगरवाला, वार्ड पार्षद सुमिता बनर्जी और पूर्व पार्षद रामप्रसाद बनर्जी सहित वार्ड कमेटी के कई सदस्य शामिल हुए.
इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों, महिला ढाकियों और विभिन्न संगीतकारों ने फेरी में हिस्सा लेकर इसे और जीवंत बना दिया. ढाक की थाप और पारंपरिक बंगाली गीतों ने सुबह के माहौल को उत्सवी रंगों से भर दिया.
प्रभात फेरी के बाद वार्ड कमेटी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने नृत्य, संगीत और अन्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस उत्सव में शामिल हुआ और नववर्ष की खुशियां बांटीं.
इंग्लिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने सभी को बंगाली नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, “पोइला बैशाख हमारे लिए नई शुरुआत और एकता का प्रतीक है. हम सभी मिलकर इस वर्ष को समृद्ध और खुशहाल बनाएंगे.”
वार्ड पार्षद सुमिता बनर्जी ने भी लोगों को बधाई देते हुए कहा, “यह त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखता है. प्रभात फेरी और सांस्कृतिक आयोजनों ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी.”
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सामुदायिक एकता का शानदार उदाहरण बताया. प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बंगाली नववर्ष को यादगार बना दिया. इस अवसर पर वार्ड के लोग एक-दूसरे से मिले, शुभकामनाएं साझा की और नए साल के लिए सकारात्मक संकल्प लिए.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल