केवड़िया (Gujarat), 30 अक्टूबर . राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 1,220 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पर्यटन, खेल, बुनियादी ढांचा और स्थिरता से जुड़ी परियोजनाओं से एकता नगर ने सतत विकास का मॉडल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया.
पीएम मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी 150 रुपए का स्मारक सिक्का और भारतीय डाक द्वारा विशेष डाक टिकट का अनावरण भी किया.
कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली प्रस्तुति से हुई, जिसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकारों ने सरदार पटेल के जीवन के प्रमुख क्षणों को जीवंत किया. इसमें उनकी युवावस्था की निडरता, कानूनी प्रतिभा से लेकर जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर जैसी रियासतों के India में विलय तक की ऐतिहासिक यात्रा को दिखाया गया. दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
उद्घाटन की गई परियोजना में India के शाही राज्यों का संग्रहालय (367.25 करोड़ रुपए), आगंतुक केंद्र (140.45 करोड़ रुपए), वीर बालक उद्यान (90.46 करोड़ रुपए), ट्रैवलेटर एक्सटेंशन (27.43 करोड़ रुपए), खेल परिसर (23.60 करोड़ रुपए), जेटी विकास (12.50 करोड़ रुपए) और वर्षा वन (12.85 करोड़ रुपए) शामिल हैं.
इसके अलावा, एकता नगर की हरित परिवहन प्रणाली को मजबूत करने के लिए 30 करोड़ रुपए की 25 नई ई-बसें शुरू की गईं.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सरदार पटेल का एकता का दृष्टिकोण आज भी राष्ट्र को प्रेरित करता है. एकता नगर की ये परियोजनाएं प्रगति, स्थिरता और समावेशी विकास की India की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.”
उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि है, बल्कि वैश्विक पर्यटन और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन चुका है.
कार्यक्रम का समापन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें देश की विविधता में एकता को खूबसूरती से दर्शाया गया.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
 - रायपुर : छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
 - यूनिटी मार्च वॉकथॉन के शुभारंभ पर बोले मुख्यमंत्री – एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में आगे आएं युवा
 - जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधूरा छोड़ा था, उसे PM Modi ने पूरा किया: Bhajanlal
 - Box Office: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने एक को छोड़ सारी टॉप फिल्मों को किया ध्वस्त, बनी देश की दूसरी सबसे धाकड़ फिल्म
 - Vastu Shastra: घर में रखी ये चीजें बिगाड़ सकती हैं आपका नसबी, अभी करें घर से दूर





