बेतिया, 8 नवंबर . बिहार के बेतिया में पीएम मोदी की रैली के बाद एनडीए नेताओं ने राजद के कार्यकाल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में ‘कट्टा Government’ नहीं, बल्कि ‘विकास और शांति की Government’ कायम रहेगी.
BJP MP संजय जायसवाल ने से कहा, “यहां पर राजद की रंगदारी कभी नहीं चलेगी. जितनी भी ज्यादा वोटिंग हो रही है, वह सब एनडीए के पक्ष में है. जब जनता किसी Government से नाराज होती है तो वोटिंग प्रतिशत गिरता है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. यह इस बात का सबूत है कि जनता को एनडीए Government पसंद है.”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और एनडीए परिवारवाद के खिलाफ हैं. यह सुशासन की Government है. चुनाव के नतीजे आने के बाद कट्टा और रंगदारी करने वाले लोग अपने घरों में दरवाजे बंद करके बैठ जाएंगे.
केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विश्वास जताते हुए कहा, “यह संख्या 200 पार करेगी. जनता का जोश और भरोसा देखकर साफ है कि दोनों चरणों में एनडीए भारी बहुमत से Government बनाएगा.”
सांसद सुनील कुमार ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. आज बिहार की महिलाएं सशक्त हैं और कानून-व्यवस्था मजबूत है. पहले जब तेजस्वी यादव के माता-पिता की Government थी, तब चरवाहा विद्यालय चलता था और अपराधियों को सीएम हाउस से संरक्षण मिलता था, लेकिन नीतीश कुमार की Government ने सबकुछ बदल दिया.
विधायक उमाकांत सिंह ने भी राजद शासन को ‘जंगलराज’ बताया. उन्होंने कहा, “उस दौर में गोली-लाठी की Government थी. बच्चों के हाथों में किताबों की जगह कट्टा थमाया जाता था, हर दिन हत्याएं और अपहरण होते थे. लेकिन यह धरती महात्मा गांधी की कर्मभूमि है. सत्य, अहिंसा और विकास की भूमि है. यहां कट्टा और बंदूक की नहीं, शांति और विकास की Government चाहिए.”
भाजपा कार्यकर्ता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 के बाद डबल इंजन की Government ने बिहार का चेहरा बदल दिया है. हर गांव तक बिजली पहुंची है, कई जगह बिजली बिल माफ किए गए हैं. महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू हुईं. अब बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्हें डर नहीं, भरोसा है कि डबल इंजन की Government ही उनके सपनों को पूरा कर सकती है.
भाजपा नेता रेणु देवी ने कहा, “हमें कट्टा Government नहीं चाहिए, हमें शांति और अहिंसा की Government चाहिए. बिहार की महिलाएं अब किसी झूठे वादे के झांसे में नहीं आने वाली हैं. यह महात्मा गांधी की भूमि है, यहां विकास और शांति चाहिए, हिंसा नहीं.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




