Patna, 22 अक्टूबर . बिहार में चुनावी माहौल के बीच Political बयानबाजी तेज होती जा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने Wednesday को महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन ने उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को जिस तरह से संभाला है, उससे बिहार की जनता के सामने उसका असली चेहरा उजागर हो गया है. यह गठबंधन अब ‘महा-लठबंधन’ बन चुका है, जो लाठी-डंडों और अराजकता फैलाने वालों का समूह है.
जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन की राजनीति अब विकास से भटककर अराजकता की राह पर चली गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए यह दल एक-दूसरे के विरोधी विचारों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि इस गठबंधन में जनता का नहीं, बल्कि कुर्सी का हित सबसे बड़ा है.”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शिवान और गोपालगंज जिलों में Wednesday को चार चुनावी सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें Chief Minister नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “Chief Minister नीतीश कुमार के साथ मैं भी इन सभाओं में मौजूद रहूंगा. जनता का उत्साह देखकर साफ है कि बिहार फिर से विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ना चाहता है.”
इसी बीच, गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने social media प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने लिखा, “देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री, India की राजनीति के आधुनिक चाणक्य आदरणीय अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका अडिग नेतृत्व, संगठन कौशल और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन ने देश को सुरक्षा, स्थिरता और आत्मविश्वास की नई दिशा दी है.”
उन्होंने आगे लिखा, “प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और असीम ऊर्जा प्रदान करें ताकि आप राष्ट्रसेवा और संगठन सशक्तिकरण का नेतृत्व इसी प्रकार करते रहें.”
–
वीकेयू/एएस
You may also like
OPS Pension लेने पर अड़े कर्मचारी अब जंतर-मंतर पर देंगे धरना, UPS को 5% कर्मचारियों ने भी नहीं अपनाया
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
₹5 लाख लगाओ, ₹15 लाख से ज्यादा पाओ… ये FD स्कीम दे रही धमाकेदार रिटर्न!
असम में ADRE परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कैसे चुनें
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए