अगली ख़बर
Newszop

महागठबंधन का घोषणा पत्र खोखले दावे का पुलिंदा: रविशंकर प्रसाद

Send Push

Patna, 28 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन द्वारा जारी संयुक्त घोषणा पत्र को खोखले वादे का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इसको बनाने वाले भी जानते हैं कि उनकी Government तो बनने वाली नहीं है, इसलिए दावे करने में क्या बुराई है?

Patna साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने ‎Patna के भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह घोषणा पत्र संयुक्त नहीं, तेजस्वी यादव का प्रण है. उन्होंने कहा, “यह घोषणा पत्र बिहार की जनता को ऐसे लोकलुभावन तस्वीर पेश करता है, जिसमें न कोई रंग है न ही बदलाव का कोई संकल्प. बिहार की जनता भी समझती है.”

‎ ‎उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में अपराध पर तो जीरो टॉलरेंस है, लेकिन भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहा गया है. स्वाभाविक है कि अगर ऐसा दावा किया जाता तो बात बहुत आगे तक जाएगी. दरअसल, जो नया विजन देने का दावा कर रहे हैं, वे 420 के आरोपी हैं. राजद भ्रष्टाचार की पाठशाला है और यही उनका अतीत है, वर्तमान है और भविष्य भी होगा.

‎पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस को लेकर कहा कि उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि अब Chief Minister आवास से अपराधियों से बात नहीं होगी. राजद के गुंडे जो जमीन छीनते हैं, वे नहीं करेंगे. अपराध के शक की सुई जहां जाएगी, कार्रवाई करेंगे.

भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह न राहुल गांधी का प्रण है, न महागठबंधन का प्रण है, यह मात्र तेजस्वी यादव का प्रण है. राजद के शासनकाल में बिहार का क्या हाल हुआ था, वह देश जानता है. तेजस्वी यादव के विकास कार्यों करने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि जो काम हुआ, वह नीतीश Government ने किया और आपके भ्रष्टाचार के कारण ही वे आपसे अलग हुए.

उन्होंने कहा कि एनडीए का काम जमीन पर उतरा है, आगे और बढ़ेगा. भ्रष्टाचार पर खुलकर बोलने से तेजस्वी यादव डरते हैं. भाजपा नेता ने उपनिवेश बनाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से एनडीए के नेता हैं और रहेंगे.

एमएनपी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें