लखनऊ, 6 अप्रैल . उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल से 8 मई तक वन और वन्य जीव सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत प्रभागों में वन अपराधों पर अंकुश लगाने और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा.
इसमें वन बल और पुलिस के साथ ही नेपाल सीमा पर एसएसबी आदि सुरक्षा बलों का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि यह अभियान 8 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन चलेगा. प्रतिदिन तीन शिफ्ट में इस अभियान को चलाया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह छह से दोपहर दो तक, दूसरी दोपहर दो से रात्रि 10 और तीसरी शिफ्ट रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक चलेगी. इसके लिए प्रभागों में टीम का गठन किया जा रहा है. यह टीम वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को भी हटाएगी.
जोनल/मंडलीय वन संरक्षक अभियान के नोडल अधिकारी होंगे. वे प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष कार्यालय में स्थापित कमांड सेंटर को भेजेंगे. साथ ही नोडल अधिकारी की देखरेख में आमजन को हरीतिमा बढ़ाने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं पर नजर रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. अभियान के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं को भी न्यूनतम करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.
अग्नि नियंत्रण सेल मुख्यालय के नोडल अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि गर्मियों में वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं न हों, सुरक्षा माह में इसके लिए भी आमजन को जागरूक किया जाएगा. आमजन को बताया जाएगा कि जंगलों या वन क्षेत्र में आग की छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी या अग्नि नियंत्रण सेल को दें, जिससे घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. आमजन को हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी जाएगी.
–
एसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बार्सिलोना ओपन 2025 : रूब्लेव और रूने ने अंतिम 16 में बनाई जगह
ला लीगा 2024-25: एटलेटिको मैड्रिड ने रियल वायडोलिड को 4-2 से हराया
भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमतें जानें, देखें 15 अप्रैल 2025 के ताजा रेट्स
Vivo T4 5G Launching in India on April 22: Bold New Design, Snapdragon 7s Gen 3, and Massive 7300mAh Battery
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना