नई दिल्ली, 19 अप्रैल . राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की हिरासत अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी. नरेश बाल्यान को मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा, अन्य छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी बढ़ाई. इन आरोपियों में रितिक उर्फ पीटर, रोहित उर्फ अन्ना, सचिन चिकारा, साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू और ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा शामिल हैं.
सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल से कोर्ट में पेश किया गया था. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू द्वारा कथित रूप से संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट से जुड़े इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. यह करीब 300 पन्नों की चार्जशीट रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत पेश की गई थी.
इससे पहले, 4 दिसंबर 2024 को वसूली के एक मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद नरेश बाल्यान को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार, नरेश बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का मामला साल 2023 का है, जिसे लेकर उसी वर्ष एफआईआर दर्ज की गई थी. कपिल सांगवान पिछले पांच सालों से ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.
कपिल सांगवान को हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है, साथ ही वह बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामलों में भी मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर देखा जा रहा है.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स