ढाका, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन कुमार दास ने कहा है कि उनकी टीम आगामी एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट का आगाज़ 9 सितंबर से यूएई में होगा.
बांग्लादेश ने हाल ही में नीदरलैंड्स को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी. तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. यह बांग्लादेश की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है. इससे पहले टीम ने लंका और पाकिस्तान को पराजित किया था.
लिटन ने टीम की सफलता का श्रेय प्री-सीरीज कैंप को दिया. टीम ने पहले ढाका में फिटनेस कैंप आयोजित किया और फिर सिलहट में स्किल कैंप लगाया, जहां बेहतर पिचों पर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया.
लिटन ने कहा, “मुझे लगता है कि हम एशिया कप के लिए अच्छी तरह तैयार हैं. जो कैंप हमने किया था, वह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं था, बल्कि एशिया कप को ध्यान में रखकर किया गया था. मैंने पहले कभी इतना अच्छा कैंप नहीं देखा.”
उन्होंने आगे कहा, “फिटनेस तो मीरपुर में भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की प्रैक्टिस की जरूरत थी, वह केवल सिलहट में संभव थी. कुल मिलाकर यह तैयारी हमारे लिए बेहद फायदेमंद रही.”
लिटन ने खिलाड़ियों को मिले मैच टाइम को भी अहम बताया. “जिसे भी मौका मिला, उसने अच्छा प्रदर्शन किया. सिर्फ सैफुद्दीन ही अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए. बाकियों ने कम से कम एक मैच में टीम को सहारा दिया. प्रैक्टिस जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मैच में प्रदर्शन करना. असली अनुभव और समझ तो मैच से ही आती है.”
उन्होंने यह भी माना कि सभी बल्लेबाज़ों को खेलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन इसे सकारात्मक पहलू बताया. “यह अच्छी बात है कि हमारे टॉप ऑर्डर ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मिडिल ऑर्डर को मौका ही नहीं मिला. एशिया कप में वह दिन भी आएगा जब हर किसी को बल्लेबाज़ी करनी होगी, लेकिन फिलहाल यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है.”
बांग्लादेश अपना एशिया कप अभियान 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ शुरू करेगा.
You may also like
ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पंजाब बाढ़ : अमृतसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- केंद्र सरकार पूरी तरह राज्य के साथ खड़ी है
शक्ति कपूर ने 'हीरो नंबर 1' के साथ मनाया 73वां जन्मदिन, बेटी श्रद्धा कपूर ने दिखाई झलक
बाढ़ राहत कार्य के लिए राउज रिवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दी छूट
एक्ट्रेस निधि झा ने ब्लू साड़ी में बिखेरा जलवा, ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल