अगली ख़बर
Newszop

बिहार में परिवर्तन से जनता संतुष्ट, प्रदेश की तस्वीर बदली है : कमलजीत सहरावत

Send Push

‎Patna, 6 अक्टूबर . BJP MP कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में जिस तरह परिवर्तन हुआ है, उससे जनता संतुष्ट है. कई चीजें बिहार में ऐसी हैं जो अभी तक दिल्ली में नहीं हैं. प्रदेश की तस्वीर बदली है. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि यहां फिर से एनडीए की Government बनेगी. ‎

‎Patna में मीडिया से बातचीत में BJP MP कमलजीत सहरावत ने विपक्ष के बिहार बदलाव के दावे को नकारते हुए कहा कि ये सभी मिलकर उपPresident भी नहीं बना पाए. ‎यह तो जनता जनार्दन के लिए चुनाव है. जनता को देखना है कि कहां विकास हो रहा है. केंद्र और राज्य दोनों का बहुत अच्छा समन्वय है. Government अच्छे तरीके से चल रही है. केंद्र में पीएम Narendra Modi की Government है और बिहार में नीतीश कुमार की Government है. मैं यहां के विकास को देखकर कह रही हूं कि Government ने जो काम किया है, उससे साफ है कि एनडीए की ही Government बनेगी.

‎एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संपत्ति को हड़पने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति से जो आता है, उसका उपयोग केवल और केवल मुस्लिम परिवार के कल्याण के लिए होता है. Government ने जो नियम बनाया है, उसमें इन संपत्तियों को उचित तरीकों से लिस्टिंग करना है, जिससे मुस्लिम समाज को भला होगा. ‎बिहार या उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा Governmentी योजनाओं का फायदा हमारे मुस्लिम परिवारों को मिलता है. Government की कोई योजना धर्म देखकर नहीं बनती है. जो गरीब व्यक्ति हैं, उन्हें दी जाती है. ये लोग समाज को बांटने का काम करते हैं, लेकिन एनडीए Government समाज के हर वर्ग को जो अंतिम पड़ाव पर खड़ा है, उसे योजना का लाभ देती है.

‎भाजपा नेताओं के ‘महिलाओं के चेहरा देखकर उसकी पहचान के बाद वोटिंग करने’ वाले बयान पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि किसी भी वोटर की पहचान और उसकी जांच कर वोटिंग की अनुमति देने का काम चुनाव आयोग का है. मुझे लगता है कि उनके निर्णय से किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए. यह जरूर है कि महिलाओं की जांच महिला करें, लेकिन वोटिंग के पहले पहचान, चेकिंग तो होनी ही चाहिए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के Pakistan को हराने को लेकर BJP MP सहरावत ने कहा कि किसी भी मैदान पर भारतीय खिलाड़ी Pakistan को इस तरह से हराते हैं जैसे हर देशवासी की भावना उनके अंदर शामिल हो. जब हमारे सिपाही बॉर्डर के ऊपर काम करते हैं, तो पूरे India की भावना के साथ काम करते हैं. पुरुष टीम हो या महिला टीम हो, हम विजयी होते हैं. ‎

‎कांग्रेस नेताओं के राहुल गांधी को जननायक कहने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे जननायक हैं जो खुद नहीं जानते हैं कि क्या कहना चाहिए और क्या करना चाहिए. बिहार में चुनाव है, लेकिन जननायक क्षेत्र से ही गायब हैं. ऐसे जननायक अगर हैं, तो उनको मुबारक हो. जनता को ऐसे जननायक की जरूरत नहीं है.

‎एमएनपी/एसके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें