काबुल, 10 अक्टूबर . अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में Sunday देर रात हुए सिलसिलेवार धमाकों की घटना के बाद तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है. आशंका जताई जा रही है कि ये विस्फोट बिना उकसावे के सीमा पार से किए गए हवाई हमलों का नतीजा थे.
कथित तौर पर ये विस्फोट पूर्वी काबुल के डिस्ट्रिक्ट 8 से शुरू हुए, जो प्रमुख Governmentी सुविधाओं और आवासीय क्षेत्रों का केंद्र है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान आसमान से विमानों की आवाजें सुनाई दे रही थीं.
सिलसिलेवार धमाकों के बाद से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. भले ही विस्फोटों के पीछे का सटीक स्रोत और उद्देश्य का अभी तक पता नहीं चल सका, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में हवाई हमलों की आशंका जताई गई है.
उल्लेखनीय है कि यह घटना Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से नेशनल असेंबली में दिए गए एक तीखे बयान के कुछ ही घंटों बाद हुई. इस दौरान ख्वाजा आसिफ ने राजनयिक संयम में कमी का संकेत देते हुए कहा था, “बस, अब बहुत हो गया. हमारा धैर्य जवाब दे चुका है. अफगानिस्तान की धरती से आतंकवाद असहनीय है.”
नेशनल असेंबली में आसिफ ने Pakistanी अधिकारियों की पिछली काबुल यात्रा को याद किया था. उस दौरान अफगान अधिकारियों ने कथित तौर पर Pakistan को निशाना बनाकर की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ आश्वासन देने से इनकार कर दिया था.
हालांकि, Pakistan ने आधिकारिक तौर पर किसी भी हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आसिफ की टिप्पणियों के समय और उसके बाद काबुल में हुए विस्फोटों ने सैन्य कार्रवाई की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है.
इस बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, Pakistan के इस्लामाबाद और रावलपिंडी शहरों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अचानक ठप कर दी गई हैं. पाक अधिकारियों ने इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
बलूच प्रतिनिधि मीर यार बलूच ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा, “हम काबुल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जो Pakistan की ओर से किया गया है. अगर अफगानिस्तान बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र (स्वायत्त) राष्ट्र के रूप में मान्यता दे, तो Pakistan और उसकी सेना की ओर से की जा रही आतंकवादी गतिविधियों को कुछ ही हफ्तों में समाप्त किया जा सकता है.”
जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है, आगे सैन्य वृद्धि की संभावना को लेकर आशंकाएं बढ़ रही हैं.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स