रोहतक, 25 मई . हरियाणा सरकार में मंत्री महिपाल ढांडा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी को मंदबुद्धि करार दिया है. रोहतक में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है. सेना ने जिस तरह से वीरता का परिचय दिया, देशभर में उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन, राहुल गांधी और कांग्रेस इस वक्त भी राजनीति करने में लगी है. इसलिए, यह मंदबुद्धि वाले लोग हैं. जिनके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
हाल ही में राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान को लेकर उनपर आरोप लगाए थे. हालांकि, विदेश मंत्रालय की ओर से राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया था.
पहलगाम पीड़ितों पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर जब मंत्री महिपाल ढांडा से सवाल किया गया तो वह सवाल को टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान हैं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. क्योंकि, यह पार्टी का बयान नहीं है. यह उनकी निजी राय है. अब उन्होंने ऐसा क्यों बोला है, इस बारे में तो वह ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं.
भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पहलगाम में अपना सिंदूर खोने वाली महिलाओं-बेटियों में वीरांगनाओं सा जज्बा नहीं था. अगर उनमें जज्बा होता तो वे लड़तीं. अगर वे लड़तीं तो पहलगाम में इतने लोग नहीं मरते. साथ ही तीनों आतंकवादी भी मारे जाते.
‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की 122वीं ‘मन की बात’ का सम्मान करता हूं. इस देश में कई ऐसी छिपी हुई प्रतिभाएं और परंपराएं हैं, जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन वे देश की प्रगति और सामाजिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये छिपी हुई बातें लोगों में सद्भाव की भावना को भी मजबूत करती हैं. प्रधानमंत्री इन महत्वपूर्ण लेकिन कम चर्चित बातों को देश और दुनिया के सामने लाते हैं.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
गोंडा: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष अमर किशोर से मांगा स्पष्टीकरण
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट पर, सरकार पूरी तरह तैयार: मंत्री
झारखंड में सिकल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया और ब्लड कैंसर के मरीज अधिक : डॉ कोतवाल