पटना, 31 जुलाई . सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि यह भारत की संप्रभुता और आजादी पर बहुत बड़ा हमला है.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि यह भारत की संप्रभुता पर बहुत बड़ा हमला है. मोदी सरकार इस मामले में खामोश है, यह सही बात नहीं है. ट्रंप ने यह कहते हुए यह टैरिफ लगाया कि रूस से भारत तेल और हथियार क्यों खरीदता है. भारत का यह आंतरिक मामला है, वह जहां से ठीक होगा, वहीं से खरीदेगा. हम कहां से क्या और क्यों खरीदेंगे, यह अमेरिका तय करेगा?
उन्होंने कहा कि अब ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत की अर्थव्यवस्था मरी हुई है. यह देश के लिए शर्म की बात है. संसद में ट्रंप को लेकर बड़ी बहस हुई. उसके बाद भी पीएम मोदी चुप हैं. देश की विदेश नीति, आर्थिक नीति को ट्रंप के पास गिरवी रखना चिंतनीय और शर्मिंदा करने वाला है.
मालेगांव फैसले पर उन्होंने कहा कि अब देश में यही हो रहा है, अक्सर हम देखते हैं कि जिन लोगों पर गंभीर आरोप थे, उनको भी बरी कर दिया जाता है. इस देश में इंसाफ की प्रक्रिया बहुत कमजोर है, आने वाले समय में इंसाफ की गारंटी होगी. चाहे वह सांप्रदायिक हो या कोई जनसंहार हो, महिलाओं पर हो रही हिंसा का मामला हो, सबको समय पर न्याय मिले, हम इसके लिए लड़ेंगे.
उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि सीट बंटवारे पर बात हो रही है. अभी एसआईआर का बड़ा मामला आ गया है, इस मुद्दे पर हम लोग साथ-साथ हैं. चुनाव आयोग की 1 अगस्त को लिस्ट आ जाएगी और हमने तय किया है कि 2 से 7 तारीख तक हम पूरे बिहार में ‘बूथ चलो’ अभियान चलाएंगे. इस दौरान हम बूथों का दौरा करेंगे और गहन समीक्षा करेंगे कि कहां किसी को गलत तरीके से मृत घोषित किया गया है, या कहां किसी को बिहार से बाहरी व्यक्ति के रूप में चिह्नित किया गया है. Supreme court में सुनवाई से पहले बिहार के जमीन सच को कोर्ट में पेश कर देंगे.
–
एएसएच/एबीएम
The post टैरिफ मामले पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य- ‘भारत की संप्रभुता और आजादी पर हमला’ appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- चुप रहने से अपके शरीर में होने लगते हैं कई बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या बहुत ज्यादा आलू का करते हैं सेवन, जानिए इसके नुकसान
IND vs ENG: करुण नायर ने 3271 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा
Rakshabandhan Special- रक्षाबंधन पर अपने भाई को बांधे ये राखी, होती हैं बेहद शुभ
ind vd eng: गेंदबाज क्रिस वोक्स हुए मैच के दौरान चोटिल, हो सकते हैं टीम से बाहर