Lucknow, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि अलग-अलग शीर्ष सैन्य अधिकारियों के परस्पर विरोधी बयानों से संदेह की स्थिति पैदा हो रही है.
अजय राय ने कहा कि सीडीएस कुछ कहते हैं, आर्मी चीफ कुछ और कहते हैं और अलग-अलग लोग बिल्कुल अलग-अलग तरीके से अलग-अलग बयान देते हैं, इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है. सच्चाई और हकीकत देश के सामने खुलकर आनी चाहिए और पूरा मामला स्पष्ट होना चाहिए.
अजय राय ने भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध के मैदान में सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. हमारे सैनिकों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. देश का सैनिक हमारे लिए सर्वोपरि है और उनके प्रति हमारे मन में सबसे ज्यादा सम्मान है. सैन्य अभियानों और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पारदर्शिता जरूरी है. Government को चाहिए कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट करे ताकि जनता के बीच भ्रम की स्थिति खत्म हो. सैनिकों के सम्मान और उनके बलिदान को राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए.
अजय राय ने सैनिकों के बलिदान और समर्पण को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि उनकी वीरता पर किसी भी तरह का संदेह अस्वीकार्य है.
इसके साथ ही, अजय राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति समर्थन की बात कही. उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ा हूं. मैं उस व्यक्ति के साथ आखिरी सांस तक खड़ा रहूंगा, जो उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा है.”
उन्होंने राहुल गांधी के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ऐसे नेता हैं, जिन्हें न कोई खरीद सका और न ही कोई झुका सका. कांग्रेस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में हमेशा अडिग रहेगी. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और राहुल गांधी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. कांग्रेस हमेशा सत्य और न्याय के पक्ष में खड़ी रहेगी.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
Health Tips: मर्दाना कमजोरी को दूर कर देती हैं ये पत्तियां, नियमित सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ
चीन से सोलर सेल इंपोर्ट पर DGTR ने की एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
जुबीन गर्ग की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, SIT जांच में आया नया मोड़
Australia Tour के लिए हुआ Team India की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, Shubman Gill बने वनडे टीम के नए कप्तान
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?