तुमकुर (कर्नाटक), 17 अप्रैल . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले के वेंकटेश की जिंदगी बदल दी है. योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ है. लाभार्थी वेंकटेश ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
वेंकटेश ने से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभार्थी बनने से पहले उनका कोई व्यवसाय नहीं था और वह एक छोटी सी दुकान में काम करते थे. हालांकि, उन्होंने मुद्रा योजना का लाभ उठाया और 15 दिन के अंदर लोन भी अप्रूव हो गया, जिससे उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने उनके बिजनेस को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है, जिस वजह से उनका व्यवसाय काफी बढ़ा है, जो अब लगभग दो करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. उन्होंने योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
हाल ही में ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ को 10 साल पूरे हुए हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, “मुद्रा योजना के 10 वर्ष सशक्तीकरण और उद्यमशीलता को समर्पित रहे हैं. इसने दिखाया है कि सही समर्थन मिलने पर देश के लोग चमत्कार कर सकते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी, जिसके तहत 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसका लक्ष्य छोटे व्यवसायों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
इस योजना में शिशु कैटेगरी के तहत 50,000 रुपए तक, किशोर कैटेगरी के तहत 50,001 रुपये से पांच लाख रुपए, तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपए से 10 लाख रुपए और तरुण प्लस कैटेगरी के तहत 20 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं. छोटे व्यापार या स्टार्टअप की शुरुआत करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
क्या है वियाग्रा? जानिए उस दवा की कहानी जो गलती से बन गई दुनिया की सबसे चर्चित मेडिसिन
राजस्थान सरकार के इस नए फैसले ने MBBS-BDS डॉक्टरों की मौज! 62 साल तक बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढही, बीजेपी विधायक बोले- 20 की जगह में 100 घर बसेंगे तो हादसे होंगे
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचारों का इतिहास