मुजफ्फरपुर, 17 अप्रैल . बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं. सब्जी उत्पादक किसानों को सही दाम मिले, इसे लेकर सरकार प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन कर रही है.
प्रेम कुमार ने बताया कि संघ के माध्यम से राज्य में 407 प्रखंडों में समिति बन चुकी है. प्रदेश के सभी प्रखंडों में समिति का गठन कर दिया जाएगा. इन समितियों को तत्काल फर्नीचर, लैपटॉप और कार्यालय प्रबंधन के लिए दिए जा रहे हैं. इससे सब्जी के भंडारण और विपणन के आंकड़ों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा.
मंत्री ने मुजफ्फरपुर परिसदन में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कहा कि यह पहल न केवल कृषकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी. समिति के जरिए अब सब्जी के किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि देश में सब्जी उत्पादन के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है. इसे और आगे ले जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ताकि किसानों की स्थिति और बेहतर हो.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने राजद विधायक रीतलाल यादव के मामले में कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा, वह निश्चित रूप से जेल जाएगा. अपराध से जुड़े मामलों में जब राजद के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई होती है, तो वे विरोध करने लगते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जो भी यहां कानून तोड़ेगा और अपराध करेगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बिहार के लोग जानते हैं कि राजद के लोगों पर ही इतने मामले क्यों दर्ज रहे हैं.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'