नई दिल्ली, 7 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहिंग्या के मुद्दे पर वह दोहरा रवैया अपना रही है. पार्टी के नेता और विधायक संजीव झा ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद, जिन रोहिंग्याओं को भगाने का वादा किया गया था, अब उन्हीं को बसाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास में स्थित दो सरकारी स्कूलों में रोहिंग्या समुदाय के 19 बच्चों को दाखिला दिया गया है. इन स्कूलों में से एक सर्वोदय बाल विद्यालय है, जिसमें 10 बच्चों को एडमिशन मिला है, जबकि एसकेवी स्कूल में 9 बच्चों को दाखिला दिया गया है. यह क्षेत्र भाजपा नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. चुनावों के दौरान भाजपा के बड़े नेताओं ने मंचों से ऐलान किया था कि रोहिंग्याओं को दिल्ली से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन अब उन्हीं को संरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा जानबूझकर रोहिंग्याओं को दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बसा रही है, ताकि चुनावों में उन्हें मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी रोहिंग्या बच्चे का स्कूल में दाखिला पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाए. ऐसे में अगर इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन मिला है तो इसका अर्थ है कि भाजपा सरकार ने इन्हें पात्र मान लिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट का हवाला अपने अनुसार देती है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पूरी शक्तियां देने की बात कही थी, तब उसे नजरअंदाज कर दिया गया. रोहिंग्या भारत की सीमा पार करके दिल्ली तक कैसे पहुंच जाते हैं? क्या सरकार की कोई भूमिका नहीं है? क्या यह सब जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि इन्हें चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके?
उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट करे कि देश के किन हिस्सों में और कितने रोहिंग्या बसाए गए हैं. अगर भाजपा जनता को गुमराह करने का यह खेल जारी रखेगी, तो देश की जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. भाजपा जो वादा करती है, उसे निभाती नहीं है, और जो नहीं कहती, उसे कर डालती है. दिल्ली की समझदार जनता भाजपा के इस दोहरे चरित्र को भली भांति समझती है और समय आने पर इसका जवाब देगी.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर, आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व, एक तो है दैत्यों का राजा‹ ◦◦
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब करवाने जा रही हैं ये काम, सीएम ने कर दिया है ऐलान
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान ◦◦
Google Patches Critical Android Zero-Day Flaws Exploited in the Wild: Urges Users to Update Immediately
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर ◦◦