नोएडा, 23 अगस्त . सड़क सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्धनगर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने नकली और गैर-मानक रिफ्लेक्टर टेप बेचने और वाहनों पर लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
Saturday को एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सियाराम वर्मा ने 3एम इंडिया लिमिटेड के सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर गौरव पूनिया के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली रिफ्लेक्टर टेप बरामद कर जब्त किए गए.
नियमों के अनुसार, कमर्शियल वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टर टेप के लिए विशेष मानक तय किए गए हैं. मानक के अनुसार, सफेद टेप की चमक 450 कैंडूला, लाल की 120 कैंडूला और पीली की 300 कैंडूला होनी चाहिए. लेकिन, जांच में मिले नकली टेप इन मानकों पर खरे नहीं उतरे. सफेद टेप की चमक मात्र 77, लाल की 14 और पीली की 90 कैंडूला ही पाई गई.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे नकली टेप सड़क पर दूर से दिखाई नहीं देते, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. परिवहन विभाग ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि वे नकली रिफ्लेक्टर टेप बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही वाहन स्वामियों को भी आगाह किया गया है कि अगर उनके वाहनों पर गैर-मानक रिफ्लेक्टर टेप मिले तो उन पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि नकली रिफ्लेक्टर टेप सड़क सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है. कई हादसों की वजह रात के समय वाहनों का स्पष्ट रूप से न दिखना होता है. नकली टेप इस खतरे को और बढ़ा देते हैं.
उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि केवल मानकयुक्त और ‘मेक इन इंडिया’ रिफ्लेक्टर टेप का ही इस्तेमाल करें, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग लगातार ऐसे चेकिंग अभियान चलाता रहेगा और नकली सामग्री की बिक्री व उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विभाग का मानना है कि सड़क सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
पानी की टंकी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
हॉकी हरियाणा ने रोमांचक जीत के साथ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता
अनूपपुर: कोतमा पुलिस की लापरवाही बनी आत्महत्या का कारण,शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत था मृतक
उद्योगपतियों ने की मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों की सराहना
जिस सोसाइटी में घर खरीदना मतलब 5-6 BMW खरीदना, वहां रहते हैं भारत के ये 7 अमीर लोग