बीजिंग, 11 अप्रैल . अर्जेंटीना में 2025 शूटिंग विश्व कप गुरुवार को समाप्त हो गया. चीनी टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीते, 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रही.
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम फाइनल में कांस्य पदक के लिए मुकाबला दो भारतीय एथलीटों की जोड़ियों के बीच था, जिसमें इंदर सिंह और चौधरी सौरभ ने 16:8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता.
इस विश्व कप में चीनी टीम ने राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए 39 खिलाड़ी भेजे और अंततः 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ पदक सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया. भारतीय टीम 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक ☉
खाओ गाय का मांस! 13 साल तक संबंध बनाकर अशरफ ने पैदा कर लिया एक बेटा, हिंदू महिला को बोला मेरे फ्रेंड्स को भी खुश कर दो..
1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द को हमेशा के लिए मिटा देगा ☉
भीगी मूंगफली के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ☉