मुंबई, 20 अप्रैल . भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ के मंच पर फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता-फिल्म निर्माता एक साथ नजर आएंगे. 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित समारोह में अमिताभ बच्चन, आमिर खान से लेकर एसएस राजामौली, दीपिका पादुकोण भी शामिल होंगे. ये एक्टर्स एडवाइजरी बोर्ड का हिस्सा हैं. ग्लोबल लीडर्स, मीडिया पेशेवरों, कलाकारों, नीति निर्माताओं और उद्योग हितधारकों को एक साथ लाने वाले कार्यक्रम वेव्स की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक वीडियो जारी कर इस बड़े आयोजन में जुटने वाले नामचीन लोगों की जानकारी दी. क्लिप में बॉलीवुड दिग्गज अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ स्टार नागार्जुन तक हैं. हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों को वेव्स की खासियत समझाई गई है.
वीडियो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “हैलो, आप वहां आ रहे हैं न?” इस पर नागार्जुन कहते हैं, “सर, आपको मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है. सबसे बड़े नाम, सबसे बड़े आईडियाज, मीडिया का भविष्य यहीं आकार लेने जा रहा है.” विक्रांत मैसी कहते हैं, “लेकिन वास्तव में वहां कौन होगा?” शाहरुख खान कहते हैं, “ग्लोबल लीडर्स, मनोरंजन, शार्प माइंड जो सीमाओं को तोड़ रहे हैं, संगीत या सिनेमा, लाइव प्रदर्शन, अतीत, वर्तमान या भविष्य से जुड़े लोग यहीं पर मिलने जा रहे हैं.”
आमिर खान कहते हैं, “सब कह रहे हैं, कुछ बड़ा होने वाला है तो क्या ये केवल एंटरटेनमेंट से जुड़ा है?” अमिताभ बताते हैं, “यहां पर सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि बहुत कुछ होने वाला है.”
एक्टर्स ने बताया कि वेव्स सिर्फ एक इवेंट नहीं है. इस ग्लोबल मंच पर एआई संचालित कहानी कहने से लेकर वर्चुअल प्रोडक्शन और अगली पीढ़ी के कंटेंट क्रिएशन तक सब दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.
वेव्स 2025 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वेव्स मीडिया और मनोरंजन जगत में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच है, जिसमें ग्लोबल लीडर्स, तकनीकी दिग्गज, निर्माता और निवेशक, एक्टर्स, मीडिया के भविष्य को आकार देने वाली हस्तियां मंच पर एक साथ नजर आएंगी.
हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि सरकार इवेंट वेव्स में क्रिएटर्स की इकोनॉमी के लिए एक अरब डॉलर का फंड बनाएगी. उन्होंने बताया था कि 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्रिएटर्स कम्युनिटी को हाई-वैल्यू कंटेंट बनाने के लिए एक मंच मिलेगा.
मुंबई में आयोजित वेव्स में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, एसएस राजामौली, अनिल कपूर, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, नागार्जुन, चिरंजीवी, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, मोहनलाल, एआर रहमान, भूषण कुमार, एकता कपूर, दिलजीत दोसांझ, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, शेखर कपूर, आशा भोसले समेत अन्य सितारे नजर आएंगे.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
WATCH: आवेश खान की इस बॉल ने बदल दिया पूरा मैच, देखिए कैसे उड़ाए जायसवाल के स्टंप
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई ∘∘
Will GST Be Imposed on UPI Transactions Above ₹2000? Government Issues Official Clarification
खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया 'चुनावी रणनीति'
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं, घर में है वास्तुदोष. तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ∘∘