Patna, 10 अक्टूबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन ने दावा किया है कि बिहार में अगली Government Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की तस्वीर जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी.
से बातचीत में राजीव रंजन ने कहा कि यह एनडीए है महागठबंधन नहीं, जहां अंतिम चरण तक घटक दलों द्वारा दबाव बनाया जाता है. बीते दिनों तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात तक से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में लेफ्ट, जिसमें माले शामिल है और वीआईपी जैसे दलों से बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं. हमारे यहां सब कुछ सामान्य है और जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा होगी.
राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है. सीट बंटवारा तय हो चुका है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान होगा. यह कोई अप्रत्याशित स्थिति नहीं है. पहले भी आचार संहिता लागू होने के बाद सीट बंटवारे के फैसले हुए हैं. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और नीतीश कुमार ही अगले Chief Minister होंगे.
उन्होंने Samajwadi Party के संस्थापक को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह वंचितों, पीड़ितों और शोषितों की आवाज थे. उन्होंने सामाजिक असमानता के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया. दुर्भाग्यवश, Samajwadi Party उनके दिखाए रास्ते से भटक गई है. आज पार्टी को उनके मूल्यों पर लौटने की जरूरत है. वर्तमान नेतृत्व सत्ता में वापसी के लिए उन तिकड़मों का सहारा ले रहा है, जो मुलायम सिंह कभी नहीं अपनाते थे.
एसआईआर पर टीएमसी के विरोध पर जदयू नेता ने कहा, टीएमसी अपनी हार को भांप चुकी है. विधानसभा चुनाव में उनकी वापसी नहीं होने वाली. बिहार में एसआईआर प्रक्रिया सफल रही है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई वैध मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता शामिल न हो.
उन्होंने कहा कि बंगाल में अवैध मतदाताओं की संख्या अधिक है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार के बाद बंगाल में भी एसआईआर प्रक्रिया लागू होगी.
बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी को पर्याप्त अवसर दिए गए हैं और छूटे हुए नाम जोड़े जा चुके हैं. अब यह मुद्दा जमीनी स्तर पर नहीं है. विपक्षी नेताओं को भी यह बात पता है, यही कारण है कि Supreme court की ताजा सुनवाई तक किसी भी दल ने औपचारिक आपत्ति नहीं दर्ज की.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह` ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
बर्थडे स्पेशल : अमन वर्मा और रोनित रॉय ने टीवी-सिनेमा में बनाई पहचान, एक के करियर पर 'ग्रहण'
बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने भारत के व्यापारिक नेताओं से उत्कृष्टता की खोज में निरंतर लगे रहने का किया आह्वान
शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मिली इस टीम की कप्तानी