नासिक, 14 सितंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल ने Sunday को Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे और भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर तल्ख टिप्पणी की.
जयंत पाटिल ने कहा कि जब मणिपुर में हिंसा हो रही थी, तब पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था. वहीं, क्रिकेट मैच पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने पहले भाजपा के नेता कहते थे कि India का खून और Pakistan का पानी एक साथ नहीं बहेगा, लेकिन अब उनकी बात बदल गई है और वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं.
Prime Minister मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर जयंत पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी का मणिपुर दौरा काफी देर से हुआ. अगर Prime Minister तब जाते जब मणिपुर जल रहा था, जब आत्महत्याएं और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही थीं, तो यह ज्यादा उचित होता. देर से ही सही, उनका जाना सही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पहले जाना चाहिए था.
पाटिल ने आगे उम्मीद जताई कि Prime Minister अब सभी जरूरी फैसले लेंगे, जिससे मणिपुर के हालात सामान्य हो सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें भरोसा है कि पीएम मोदी वहां के तमाम मुद्दों पर सही कदम उठाएंगे.
भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर भी पाटिल ने भाजपा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan के बीच हाल में हुए युद्ध के दौरान तमाम भाजपा नेता कहते थे कि हमारा खून और Pakistan का पानी एक साथ नहीं बहेगा. लेकिन, दो महीने बाद उनकी ही भाषा बदल गई है और अब वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं.
पाटिल ने आरोप लगाया कि भाजपा का यही दोहरा रवैया विदेश नीति की असफलता का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि दो महीने पहले अलग भाषा, आज अलग भाषा, यही भाजपा का रुख है और यही वजह है कि विदेश नीति हमेशा फेल होती रही है.”
–
पीएसके
You may also like
मिशनशक्ति के तहत पालिका की 16 महिला व 28 पुरुष सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित
दिल्ली में पैरा एथलेटिक्स: 22 पदक, 10वां स्थान, फिर भी नदारद रहे दर्शक
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी` के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
रोहित शर्मा से इतनी दिक्कत, BCCI ने शुभमन गिल को जबरन दी कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर के सवालों ने मचाया हड़कंप