पटना, 10 अप्रैल . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लागू नहीं करने के ऐलान पर बिहार सरकार में राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं.
बिहार सरकार में राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने से बातचीत में कहा, “जब संसद से कोई कानून पारित होता है, तो उसे पूरे देश में लागू किया जाता है. मैं उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहता हूं कि वह इसे (वक्फ कानून) अपने यहां क्यों नहीं लागू करना चाहती हैं. ये कानून मुसलमानों के हित का है और इसमें भी ये विशेषकर पसमांदा मुसलमानों के हित में हैं. मगर, ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं और पश्चिम बंगाल के लोग इस बात को समझ रहे हैं. इस बार उन्हें समझ में आ जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष ने तीन तलाक का भी ऐसे ही विरोध किया और सीएए के बारे में भी कहा था कि सभी मुसलमानों को देश से भगा दिया जाएगा. मगर, प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा था कि एक भी मुसलमान देश से बाहर नहीं जाएगा, ये लोगों को भ्रमित करने का काम करते हैं और ऐसी किसी भी भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “वक्फ भारत के पार्लियामेंट से पास कानून है. ममता अगर इस फैसले को नहीं मानती हैं तो देश के कानून में इतने उपाय हैं कि उन्हें ठीक कर दिया जाएगा.”
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी सदैव वैसे लोगों का ही समर्थन करती रही हैं, जो इस राष्ट्र के विकास के बाधक रहे हैं. वक्फ कानून में राष्ट्र का विकास निहित है और इसमें पसमांदा, गरीब और अल्पसंख्यकों के विकास की बात कही गई है. मगर, ममता बनर्जी को कभी भी इस राष्ट्र के विकास की चिंता नहीं है बल्कि, उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है. वह वक्फ कानून का विरोध कुछ चुनिंदा मुसलमान नेताओं के इशारे पर कर रही हैं, जिनको वक्फ की संपत्तियों का लाभ मिलता है.”
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
युवाओं को शाखा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयोग शुरू करेगा संघ
गंगा एक्सप्रेसवे: यूपी और दिल्ली के लिए गेम चेंजर प्रोजेक्ट, 90% निर्माण पूरा
Realme Narzo N61 Now Available Under Rs 8,000 on Amazon: Specs, Offers, and Why It's a Smart Buy
क्या है इमरान हाशमी की नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का खासियत? जानें श्रीनगर में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में!
डब्ल्यूपीएल अब वही प्रभाव दिखा रही है जो आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट पर डाला है : स्मृति मंधाना