ब्रिस्बेन, 24 सितंबर . सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. India की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए वैभव ने यह कारनामा Wednesday को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध मुकाबले के दौरान किया.
भारतीय अंडर-19 टीम ने ब्रिस्बेन में दूसरे यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध 300 रन बनाए. टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 68 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली.
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी 10 यूथ वनडे मुकाबलों में 41 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने उन्मुक्त चंद को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 21 मुकाबलों में 38 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट में बांग्लादेश के जवाद अबरार तीसरे पायदान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 24 मुकाबलों में 35 छक्के लगाए, जबकि Pakistan के शाहजेब खान 24 मुकाबलों में 31 छक्कों के साथ चौथे पायदान पर हैं. बांग्लादेश के तौहीद हिरदॉय 47 मुकाबलों में 30 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
ब्रिस्बेन में जारी इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 300 रन पर सिमट गई.
इस टीम को मुकाबले की दूसरी गेंद पर कप्तान आयुष म्हात्रे (0) के रूप में बड़ा झटका लगा. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की.
वैभव 68 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों के साथ 70 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा, विहान ने 74 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. अभिज्ञान कुंडू ने 71 रन टीम के खाते में जोड़े.
ऑस्ट्रेलियाई खेमे से विल बायरोम ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि यश देशमुख ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया.
भारतीय टीम तीन मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगा.
–
आरएसजी
You may also like
Gen Z के स्वयंसेवकों के लिए खुद में कितना बदलाव कर रहा आरएसएस...100 वर्ष के संघ की युवाओं में यूं बढ़ रही पैठ
Asia Cup 2025: पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह के 3 ओवर ड़ालने का राज, मोर्ने मोर्कल ने किया बड़ा खुलासा
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा? पहले कांग्रेस, फिर सपा में गए... अब I Love Muhammad बवाल पर यूपी पुलिस ने धरा
Government Jobs: सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह 1,12,400 रुपए तक मिलेगा वेतन
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली