हाथरस, 10 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाडपुर कस्बे में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों को फायरिंग करते देखा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाश 9-10 अप्रैल की दरमियानी रात में मरीज बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे थे. उन्होंने मेडिकल खुलवाया और संचालक पर फायरिंग कर दी. गोली उसके पेट में लगी. इसके बाद तत्काल उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाडपुर कस्बे में 9-10 अप्रैल की दरमियानी रात में एक मेडिकल स्टोर संचालक के ऊपर दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की. मेडिकल स्टोर संचालक को गोली छूते हुए निकल गई. गोली लगने से घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर है.
घायल व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक फौजी छुट्टी लेकर हत्या के एक मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए आया था. यह घटना सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अंतर्गत मुड़ीखेड़ी गांव की बताई जा रही है. फौजी के सिर और सीने में गोली मारी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी किया
दलित समाज को CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात! सरकारी खर्च पर कराई जाएगी लन्दन यात्रा, यहां पढ़े पूरी डिटेल
राजपूत और मुगलिया सल्तनत का अद्भुत संगम है राजस्थान का ये किला, वीडियो में देखिये 100 साल में हुए ऐतिहासिक निर्माण की कहानी
बिहार में सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप; पत्नी ने रची हत्या की साजिश
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद आटे के प्रकार